जयपुर के मानस गर्ग को स्वर्ण पदक से सम्मानित करते हुए आईआईआईटी, कोटा के निदेशक प्रो. एपीएस राठौड़

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष सीए विजय गर्ग और गृहणी सीमा गर्ग के पुत्र मानस गर्ग ने ट्रिपल आईटी कोटा के बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में सबसे अधिक अंक लाकर गोल्ड मेडल एमएनआईटी जयपुर में हुए कन्वोकेशन में संस्थान निदेशक प्रो. एपीएस राठौड़ के हाथों प्राप्त किया। कन्वोकेशन को मुख्य अतिथि लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिरला एवं विशेष अतिथि राजस्थान के जलदाय मंत्री बी डी कल्ला ने ऑनलाइन सम्बोधित किया। ज्ञात रहे वर्ष 2015-16 में भी मानस गर्ग ने 12th में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप में सैंट एंसेल्म नोर्थ सिटी विद्यालय मैं स्वर्ण पदक प्राप्त किया था एवं इससे पूर्व वर्ष 2011-12 मैं तक्षशिला विद्यालय जयपुर में भी सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप में कक्षा आठ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। होनहार छात्र मानस गर्ग ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, भगवान और गुरुजनों को देते हुए कहा कि अभी तो वह गुड़गांव की कम्पनी में कैम्पस रिक्रूटमेंट बाद से कार्यरत है अच्छा अनुभव प्राप्त करने के बाद प्रशासनिक सेवाओं के लिए प्रयास करूँगा।

You missed