

जयपुर में भी अब ओमिक्रॉन वेरिएंट की दस्तक, 4 पॉजिटिव मिले..
जयपुर, ।
दक्षिण अफ्रीका से आये आदर्श नगर मे रहने वाले एक ही परिवार के 9 सदस्यों में ओमिक्रान की पुष्टि हुई है।
जांच के तहत जीनोम सीक्वेंस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
– 25 नवम्बर को दम्पत्ति और दोनों भारत आये थे..
राजस्थान में कोरोना के नए स्ट्रेन ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है।
..25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से यात्रा करके दुबई-मुंबई होते हुए जयपुर पहुंचे कोरोना संक्रमित परिवार की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है।
ये पूरा परिवार अभी राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) में भर्ती है। इसमें माता-पिता के साथ दो बच्चे भी शामिल हैं।
– रिपोर्ट आने के बाद पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इनके कॉन्टैक्ट में आए अन्य लोगों पर मॉनिटरिंग करने की तैयारी शुरू कर दी है।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भण्डारी ने बताया कि चारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ये वायरस बहुत ही खतरनाक है और तेजी से लोगों को संक्रमित करता है। अब तक हुई स्टडी में सामने आया है कि ये वायरस डेल्टा वैरियंट से 6-7 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है।
उन्होंने बताया कि हम पूरी सावधानी के साथ परिवार के हेल्थ पर मॉनिटरिंग है और उनको ट्रीटमेंट दे रहे है।
