-पंजाब केसरी-नवोदय टाइम्स डिजिटल विंग की पेशकश

जयपुर, ( ओम एक्सप्रेस )।जयपुर रविवार को शुरु हुए जयपुर फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र के दिन पंजाब केसरी-नवोदय टाइम्स की डिजिटल टीम द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म “धूप-छांव” की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई । साढ़े तीन मिनट की इस शॉर्ट मूवी से निकला सामाजिक संदेश दर्शकों को खासा पसंद आया । ये शॉर्ट फिल्म एक पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है जहां बेटा,बहू,पोता सभी नए साल के जश्न की तैयारियों में डूबे हैं । सभी की अपनी-अपनी योजनाएं है । घर में रही अकेली बूढ़ी मां, नए साल के मौके पर भी उसी तरह वीरानगी में हैं, जैसे आम दिनों में रहती है । पोते को अचानक अपनी बूढ़ी मां का ख्याल आता है और कहानी में एक रोचक मोड़ आता है ।

जयपुर फिल्म फेस्टिवल के फाउंडर श्री हनुरोज ने इस फिल्म की सराहना करते हुए इसे”सामाजिक संदेश देती हुई उत्साहजनक” फिल्म कहा है । आज की नई पीढ़ी को पुरानी पीढ़ी से जोड़ती यह फिल्म कई मौक़ो पर सोचने पर मजबूर कर देती है । धूप-छांव शॉर्ट फिल्म का क्रिएटिव कन्सेप्ट पंजाब केसरी नवोदय टाइम्स राजस्थान के डिजिटल हेड श्री विशाल सूर्यकांत का है । इसका निर्देशन श्री नरेन्द्र सिंह, सह-निर्देशन श्री अफजल खान ने किया है । प्रोडक्शन कॉर्डिनेशन श्री हरिनाम सिंह, श्री रौनक पारीक, कैमैरा टीम में श्री विजेन्द्र सिंह जायसवाल, श्री जोगेन्द्र सिंह, वीडियो एडिटिंग वर्क श्री सोनू चौधरी का है । फिल्म में श्री राहुल यादव, सुश्री सुरभि पेंगवाल, सुश्री प्रियंका शर्मा ने अलग-अलग किरदारों को जीवंत किया है ।