जयपुर। राजस्थान में शनिवार दोपहर तक 178 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में मरीजों का आकड़ा अब तक 4924 हो गई है। जयपुर में कोरोना बम फूटा है। जयपुर में 122 कोरोना मरीज सामने आए है। जयपुर में आए मरीजों में से 116 मरीज जिला जेल से हैं। बताया जा रहा है कि इनकी संख्या और भी बढ़ सकती है। वहीं प्रदेश में प्रवासियों के आने से कोरोना के मामलों में तेजी आई है। अब तक प्रदेश में 360 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। प्रदेश में पिछले तीन दिन से 200 से अधिक मामले सामने आना चिंता का विषय बन गया है। प्रदेश में अजमेर में 4, बाड़मेर में 1, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 6, चित्तौडग़ढ़ में 1, डूंगरपुर में 21, जयपुर में 122, झुंझुनूं में 1, जोधपुर में 6, कोटा में 1, पाली में 1, बीकानेर 1,सीकर में 1, सिरोही में 2 व उदयपुर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में शनिवार को लगातार दूसरे दिन बीकानेर मौत एक दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक कोरोना के 4 हजार 924 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं तथा 125 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की जा चुकि है। बीकानेर में कल सुनारों की गुवाड़ के 55 वर्षीय युवक की आज मौत हो चुकी है। अबतक 2 महिलाओं के सहित 3 लोगो की जान जा चुकी है। बीकानेर में शुक्रवार को जयपुर रामगंज से होमगार्ड की ड्यूटी से बीकानेर लौटे कलासर गांव की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाज़ शुरू कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ बी. एल मीणा ने बताया कि युवक सहित बीकानेर में 42 पॉजिटिव मरीज़ सामने आ चुके हैं। जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, जो कि जामसर थाना क्षेत्र के लाखुसर के पास कालासर गांव का रहने वाले भंवरसिंह उम्र 40 वर्ष बताया जा रहा है। यह युवक जयपुर के कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र रामगंज में होमगार्ड की ड्यूटी कर शुक्रवार को ही बीकानेर लौटा था। बीकानेर लौटने पर युवक की कोरोना जांच करवाई। आज आई रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने दी। इस कोरोना पॉजिटिव युवक सहित बीकानेर में अब तक 42 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है। बताया जा रहा है कि यह जवान जामसर थाना क्षेत्र के कालासर गांव का है। जो जयपुर के रामगंज से बीकानेर पहुंचा तो स्वयं ही जांच करवाई और क्वॉरन्टाइन हो गया। इस दौरान इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ज्ञात रहे कि कल बीकानेर के सुनारों की गुवाड़ से आया विजय सोनी की कोरोना पाॅजीटिव होने के बाद आज दोपहर को मौत हो चुकी है। बीकानेर में कोरोना के मरीज लगातार आने से प्रशासन की नींद उड़ा दी कानेर।
जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, जो कि जामसर थाना क्षेत्र के लाखुसर के पास कालासर गांव का रहने वाले भंवरसिंह उम्र 40 वर्ष बताया जा रहा है। यह युवक जयपुर के कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र रामगंज में होमगार्ड की ड्यूटी कर शुक्रवार को ही बीकानेर लौटा था। बीकानेर लौटने पर युवक की कोरोना जांच करवाई। आज आई रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने दी। इस कोरोना पॉजिटिव युवक सहित बीकानेर में अब तक 42 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है। बताया जा रहा है कि यह जवान जामसर थाना क्षेत्र के कालासर गांव का है। जो जयपुर के रामगंज से बीकानेर पहुंचा तो स्वयं ही जांच करवाई और क्वॉरन्टाइन हो गया। इस दौरान इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ज्ञात रहे कि कल बीकानेर के सुनारों की गुवाड़ से आया विजय सोनी की कोरोना पाॅजीटिव होने के बाद आज दोपहर को मौत हो चुकी है। बीकानेर में कोरोना के मरीज लगातार आने से प्रशासन की नींद उड़ा दी ।उधर शव का अंतिम संस्कार करने का विरोध: बीकानेर में कोरोना का संक्रमण के चलते शनिवार को एक जने की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस मरीज की रिपोर्ट कल पॉजिटिव आई थी उसकी मौत हो चुकी है। सुनारों की गुवाड़ में रहने वाले उक्त 55 वर्षीय विजय कुमार सोनी कोरोना संक्रमित की शनिवार दोपहर पीबीएम में मौत हो गई है।

मौत की खबर के बाद जब वार्ड 68 सुनारों के श्मशान में शव का अंतिम संस्कार करने की सूचना मिली तो लोगों ने श्मशान गृह में अंतिम संस्कार करने का विरोध जताना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि मौके पर लोगों की भीड़ हो चुकी है और क्षेत्र के श्मशान गृह में अंतिम संस्कार का विरोध किया।

इसी बीच दो थानों कोटगेट व सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची और विरोधियों को खदेड़ते हुए अंतिम संस्कार की प्रक्रिया प्रारंभ करवाई। ज्ञात रहे बीकानेर में कोरोना से अब तक तीन मौत हो चुकी है। उनमे दो महिला शामिल हैं।

You missed