जयपुर। राजस्थान की राजधानी में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि आम लोगों दिन में भी अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस नही करते हैं। लूट – मार रैकी चोरियों तो आम बात है। शनिवार को सुबह आदर्श नगर थाना क्षेत्र में पेपर देने आई युवती को सरे आम गोली मार चाकुओं से गोद दिया। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई है। जानकर सूत्रों के अनुसार गरीमा चौधरी ( 21) नवलगढ़ झुंझुनूं की रहने वाली थी।

आज सुबह वह वैदिक स्कूल पेपर देने जा रही थी तभी गोविंद मार्ग पर आरोपी विष्णु चौधरी निवासी धौलपुर ने उस पर हमला कर दिया।पुलिस ने हिरासत लेने के बाद प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ओर मृतका के बीच दो साल से जान पहचान थी। संभवतः दोनो में प्यार में धोखे के बाद ही युवती की हत्या की है।

You missed