– दीक्षार्थी बहन नेहा जैन की मेहन्दी की रस्म सम्पन्न हुई
जयपुर। श्रमण संघ गौरव आचार्य शिवमुनि जी म सा की आज्ञानुवर्तनी साध्वी द्वय सुनिधि जी म सा और डॉ. सुप्रतिभा जी म सा के सानिध्य में लालकोठी जैन स्थानक में 23 अगस्त 2021 सोमवार को प्रातः बैरागन बहन सुश्री नेहा जैन सुपुत्री माता जसविंदर कौर और पिता मन्दर सिंह धर्म पिता अमित हीरावत और धर्म माता हिना हीरावत की जैन भगवती दीक्षा होगी। दीक्षा की शोभायात्रा प्रातः 7.50 बजे होगी, झंडारोहण न्यायाधिपति(सेवानिवृत्त) जे. के. रांका करेंगे, दीक्षा पाठ आचार्य शिवमुनि जी म सा देंगे, दीक्षा कार्यक्रम में तेरापंथी और मंदिरमार्गी संतगण भी पधारेंगे। श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ लालकोठी के अध्यक्ष रत्नेश कुमार पोखरणा ने बताया कि आज दीक्षार्थी बहन की मेहन्दी की रस्म सम्पन्न हुई जिसमें साध्वी द्वय और महिला मण्डल की कल्पना सुकलेचा, रंजना बागरेचा, करुणा बाबेल, हिना हीरावत, उज्ज्वल सिंघवी, अंकिता मोदी आदि बहनों ने शासन माता के भजन और मंगल गीत गाये। मेहन्दी रस्म कार्यक्रम का लाभ उमादेवी दौलतसिंह बरड़िया परिवार ने लिया। जैन भगवती दीक्षा शोभायात्रा के लाभार्थी परिवार बसंतकुमार, हिना अमित हीरावत परिवार होंगें।