– मौके पर 70 करोड़ का हिसाब – किताब बरामद
जयपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये नकदी सहित 8 नामी सटोरियों को गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देश में हुई । जहां शहर में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है । प्रताप नगर में एएसपी सुरेश चौधरी ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए मौके से 8 नामी सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 37 लाख रुपये नकद व गुजरात नंबर की 8 गाडियों को जब्त किया है । इस कार्रवाई की सुपरविजन कर रहे एडीशनल सीपी अजय पाला लांबा के अनुसार यहां उपकरण से दुबई और गुजरात सहित अन्य राज्यों से लाइने चालू थी ।

इस गिरोह को गुजरात निवासी सट्टा किंग दुबई में बैठा ऑपरेट कर रहा था । पुलिस के अनुसार इस उपकरण की लाइनों से अन्य राज्य के बड़े – बड़े सटोरिये भी जुड़े हुए थे जो कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच पर सट्टा लगा रहे थे । पुलिस के अनुसार मौके पर करीब 70 करोड़ से अधिक सट्टे का हिसाब – किताब बरामद हुआ है और 37 लाख रुपये नकद मिले है । इसके अलावा गुजरात नंबर की 8 गाडियां भी जब्त की गई है । फिलहाल क्राइम ब्रांच सटोरियों से पूछताछ कर रही है । बता दें कि आईपीएल मैच शुरू होने से पहले पुलिस की यह बडी कार्रवाई है । इस कार्रवाई से बड़े – बड़े सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है ।