

– बड़ी संख्या में ग्रामीण परिवेदना लेकर पहुंचे
बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता शुक्रवार की शाम छत्तरगढ़ पहंुचे और उपखण्ड कार्यालय में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जन समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
मेहता ने तहसील छत्तरगढ़ में पानी-बिजली, शिक्षा, सिंचाई सहित स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विभागवार समीक्षा की और संबंधित विभागों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना की क्रियान्विति के निर्देश दिए।


उन्होंने छत्तरगढ़ चिकित्सालय में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण और निःशुल्क दवाओं के बारे में फीड बैक लिया और शिशुओं, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण करने पर जोर दिया। उन्होंने चिकित्सालय में उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी ली और निर्देश कि दवा भण्डार में जैसे ही दवा समाप्त होने को हो, जिला मुख्यालय पर उसकी डिमाण्ड भिजवाई जाए।
जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान छत्तरगढ़ मंे स्वीकृत जलप्रदाय योजनाओं की जानकारी ली और निर्देश किए टेल के आवासों तक पेयजल पहुंचना चाहिए। अगर पानी का प्रेशर कम हो तो टैंकर के जरिये पानी पहंुचाया जाए। उन्होंने भू-दान बोर्ड से आवंटियों को खातेदारी प्रकरणों के बारे जानकारी ली और निर्देश दिए कि प्रकरणों की समीक्षा कर, प्रकरणों का निस्तारण किया जाए।
पेड़ की छाव में सुने अभाव अभियोग- उपखण्ड कार्यलय के सामने धरना स्थल पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने पहुंच गए। जिसमे राजस्व विभाग के पटवारियों द्वारा सीमा ज्ञान करवाने , भूदान व मंडी विकास समिति बीकानेर में चल रहे आबादी ग्राम पंचायत की आबादी भूमि का प्रकरण को निस्तारण करने , भूदान कृषि आंवटियो के विचाराधीन प्रकरणों का निस्तारण करने व सम्पुष्ट सूची के मुताबिक खातेदारी देने , वन विभाग व किसानों के दोहरे आंवटन के प्रकरणों का निस्तारण करने , ग्राम पंचायतों में नरेगा योजना में हुई गड़बड़ियों को लेकर ग्रामीण जिला कलेक्टर से मिलकर जांच करने की मांग की। जिला कलक्टर ने बैठक के बाद नीम की छांव के नीचे बैठकर, ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों से समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिए। इस दौरान शेरपुरा ग्राम पंचायत में नरेगा योजना में जहां जोहड खुदाई की जा रही है स्वीकृति की मांग की, जबकि राजस्व रिकार्ड में जोहड 2 किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों ने पंचायत की आबादी भूमि में ही जोहड खुदाई की मांग की ।


पुलिस थाना का किया निरीक्षण –
जिला कलक्टर ने छत्तरगढ़ थाने का निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटर कक्ष , मालखाना , महिला डेस्क , बेरिक रुम , नव निर्मित जन सहयोग से बनाया गया स्वागत कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार बारूपाल से पुलिस थाने की सभी डेस्क की जानकारी ली ।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सीता शर्मा , तहसीलदार कुलदीप सिंह कस्वां, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया सहित सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
—–
