बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में रोबीलों के साथ ‘चंदा’ उड़ाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। बीकानेर नगर स्थापना दिवस के अवसर पर पारम्परिक रूप से उड़ाए जाने वाले ‘चंदे’ के साथ ‘आकासां में उडे म्हारो चंदो, लोकतंत्र रो मांण बध़ै, वोट देवण नैं सगळा चालां, बीकाणै री पैंचाण बधै’ गीत गाया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरुकता के लिए परम्परागत तरीकों का
उपयोग भी किया जा रहा है। इससे आम मतदाता तक संदेश अधिक आसानी से पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन दिवस तक यह उत्साह बना रहे और प्रत्येक मतदाता, मतदान केन्द्र तक पहुंचकर मतदान करे, ऐसे प्रयास हों। जाझो ब्रिगेड के अनिल बोड़ा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को चंदे के इतिहास और स्थापना दिवस पर इसे उड़ाए जाने की परम्परा के बारे में बताया। इस अवसर पर सहायक पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, पेंटर धर्मा, रोबीले अभिषेक बोड़ा, श्याम आचार्य, कंवरलाल चैहान, पुखराज हर्ष, विजय कुमार मोदी, गोपाल जोशी, पवन खत्री, रविन्द्र संधू आदि मौजूद रहे।
सतरंगी सप्ताह शनिवार से -मतदाता जागरुकता अभियान के तहत ‘सतरंगी सप्ताह’ शनिवार से शुरू होगा। पहले दिन सायं 5:30 बजे लिलिपौण्ड पर दीपदान किया जाएगा। 28 को प्रात: 9 बजे बैंड वादन तथा शपथ ग्रहण होगा। 29 अप्रैल को रासीसर में वोट बारात निकाली जाएगी। 30 अप्रैल को महिला मार्च, 1 मई को मानव श्रृंखला, 2 को ट्राईसाइकिल रैली तथा 3 मई को वोट मैराथन के साथ इसका समापन हुआ। स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्रपाल सिंह ने गुरुवार को इसकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक कार्यक्रम के लिए स्वीप प्रकोष्ठ के कार्मिको की नियुक्ति स्वीप समन्वयक के रूप में की है।