नई दिल्ली। जेईई मेन इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख बदल गई है। जनवरी परीक्षा के नतीजे के बाद अभ्यर्थियों को अप्रैल 2020 में होने वाले जेईई मेन का इंतजार है। उस अनुसार तैयारियां भी चल रही हैं। एनटीए ने इसके लिए शेड्यूल भी पहले ही जारी कर दिया था। लेकिन अब ये परीक्षा नई तारीख में होगी। कई छात्र-छात्राएं तो जनवरी की परीक्षा देने के बाद से ही अप्रैल की तैयारी में जुट गए हैं। बता दें कि आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार बिना देरी किए आवेदन कर सकते हैं।
यहां हम आपको जेईई मेन अप्रैल 2020 का नया शेड्यूल बता रहे हैं। एडमिट कार्ड कब जारी होंगे? परीक्षा कब होगी और परिणाम कब आएंगे? इन सभी सवालों के जवाब आगे पढ़ें।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार जेईई मेन अप्रैल 2020 जेईई मेन 2 के नाम से भी जानते हैं) का शेड्यूल इस तरह रहेगा –
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। आवेदन का लिंक सक्रिय हो चुका है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 मार्च को जारी किए जाने थे पर अब 20 मार्च को जारी होंगे।

जेईई मेन, अप्रैल 2020 का आयोजन 3 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक किया जाना था लेकिन अब एनटीए के नए शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के परिणाम की घोषणा 30 अप्रैल तक की जाएगी।