

बारां, (राजेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ )
। कोटा रोड नेशनल हाईवे पर नवनिर्मित जैन तीर्थ के निमित्त आयोजित अंजनशलाका महामहोत्सव तथा सर्वधर्म निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन पर मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा आभार व्यक्त किया है।
राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख एवं गुणवर्धन शंखेश्वर पाश्र्वनाथ ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि गत 17 मई से 25 मई तक नवनिर्मित श्री जय त्रिभुवन विमल विहार तीर्थ के 9 दिवसीय अंजन शलाका महामहोत्सव एवं 26 मई को श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान के द्वारा आयोजित सर्वधर्म निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह में आचार्य भगवंतोें, साधु-संतो, गुरूजनों, भामासाहों, जनप्रतिनिधिगण, व्यापारी बंधु, विभिन्न समाजों के समाज बंधु, कर्मचारी, अधिकारीगण, देश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे मेहमानों, पुलिस प्रशासन कार्यकर्ता बंधुओं तथा लाखों की संख्या में पधारे आमजन तथा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जोडे सहयोगियों के सहयोग से उक्त दोनों ऐतिहासिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। सभी के सहयोग से ही संस्था को सर्वधर्म निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के ऐतिहासिक आयोजन पर गिनीज वल्र्ड रिकार्ड प्राप्त हुआ है।
भाया दम्पत्ति ने उक्त दोनों ऐतिहासिक कार्यक्रमों में बढ-चढकर भागीदारी निभाने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का स्नेह एवं प्यार हमेशा इसी प्रकार पारख कोठारी परिवार को मिलता रहे। उन्होनें कहा कि धार्मिक कार्यो, जीवदया, पीडित मानव की सेवा एवं गौवंष की सेवा के लिए उनका जीवन हमेशा समर्पित रहेगा।