जैन समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों व प्रतिभाओं से अंकतालिकाएं आमंत्रित, अन्तिम तिथि 30 सितम्बर, मंच की बैठक हुई आयोजितबाड़मेर । 22.09.2019 । जैन जागृति मंच, बाड़मेर की बैठक रविवार को कल्याणपुरा स्थित मंच कार्यालय श्री शिवदान कन्या पाठशाला में मंच अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप पगारिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई । मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि बैठक में जैन समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने को लेकर मंच की ओर से आगामी अक्टुम्बर माह में जैन छात्र-छा़त्रा प्रतिभावान मेडल सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया । जिसके लिए कक्षा आठवीं से उच्चतर कक्षाओं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल प्रतिभागियों के लिए अंकतालिकाएं जमा करवाने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर निश्चित की गई । मंच अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप पगारिया ने बताया कि जैन समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने व प्रतिभाओं को आगे लाने को लेकर मंच द्वारा प्रतिवर्ष मेडल सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है । इसी कड़ी में आगामी अक्टुम्बर माह में जैन समाज के खास मेहमानों की उपस्थिति में जैन समाज की प्रतिभाओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा । मंच सह-सचिव चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि प्रतिभावान सम्मान समारोह के लिए प्रतिभावान विद्यार्थी एवं प्रतिभाएं सत्र 2018-19 की अंकतालिकाएं 30 सितम्बर तक आवश्यक रूप से लीलरिया धोरा में मांगीलाल गोठी, खागळ मोहल्ला में वीरचन्द भंसाली, कल्यापुरा में भूरचन्द बोहरा एवं जूना केराडू मार्ग में मुकेश बोहरा अमन के पास जमा करवा देंवें । नियत समय बाद आने वाली अंकतालिकाओं पर कोई विचार नही किया जायेगा । बैठक में संरक्षक डाॅ. बंशीधर तातेड़, परामर्शदाता किशनलाल वड़ेरा, डाॅ. प्रदीप पगारिया, उपाध्यक्ष मांगीलाल गोठी, सचिव मुकेश बोहरा अमन, कोषाध्यक्ष बंशीधर वड़ेरा, सह-सचिव चन्द्रप्रकाश छाजेड़, सुरेश वड़ेरा, जितेन्द्र बांठिया, ओमप्रकाश संखलेचा उपस्थित रहे । डाॅ पगारिया का हुआ अभिनन्दन, मंच ने किया बहुमानकृषि वैज्ञानिक डाॅ. प्रदीप पगारिया द्वारा हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से आयोजित पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान-सुझाव समिट में भाग लेकर दक्षिण-एशिया में वनस्पति और उपयोगिता विषय पर अपना शोघ-पत्र प्रस्तुत कर बाड़मेर जिले ही नही बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान का नाम रोशन किया । जिस रविवार को जैन जागृति मंच, बाड़मेर ने डाॅ. पगारिया का अभिनन्दन एवं बहुमान किया । इस दौरान मंच के सदस्यगण उपस्थित रहे ।