बाड़मेर । 24 अक्टूबर । जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने को लेकर मंच की ओर से 03 नवम्बर रविवार को 20वां जैन छात्र-छा़त्रा प्रतिभावान मेडल सम्मान समारोह आयोजित होगा ।
सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने व प्रतिभाओं को आगे लाने को लेकर मंच द्वारा प्रतिवर्ष मेडल सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है । इसी कड़ी में आगामी 03 नवम्बर को हम्मीरपुरा स्थित चैबीस गांव भवन में जैन समाज के खास मेहमानों की उपस्थिति में जैन समाज की प्रतिभाओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा ।मंच अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप पगारिया ने बताया कि 20वां जैन छात्र-छा़त्रा प्रतिभावान मेडल सम्मान समारोह में जैन समाज की तकरीबन 125 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों व प्रतिभाओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा । डाॅ. पगारिया ने बताया कि सम्मान समारोह को लेकर तमाम आवश्यक व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया जा रहा है ।