द्विमासिक निःशुल्क जीएसटी-टैली कम्प्यूटर कक्षाओं का हुआ समापन

मंच ने अब तक 250 से अधिक बालिकाओं को दिया जीएसटी-टैली का प्रशिक्षण

बाड़मेर । 02.03.2020 । जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज की बालिकाओं को जीएसटी-टैली का ज्ञान कराने को लेकर जनवरी माह से प्रारम्भ हुए द्विमासिक निःशुल्क जीएसटी-टैली कम्प्यूटर प्रशिक्षण का सोमवार को मंच संरक्षक डाॅ. बंशीधर तातेड़ के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप पगारिया की अध्यक्षता में समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ ।

सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि कार्यक्रम के आगाज में निःशुल्क जीएसटी-टैली कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं ने अपने अनुभव साझाा किए और द्विमासिक प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा सिखाए गए ज्ञान के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि वे प्राप्त ज्ञान का भावी जीवन में उपयोग करते हुए व्यापार में अपने परिजनों की मददगार बनेगी और प्राप्त हुनर को आजमायेगी ।

मंच संरक्षक डाॅ. बंशीधर तातेड़ ने कहा कि हमें समय के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है और स्वयं को साबित करने की आवश्यकता है । तातेड़ ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप प्राप्त ज्ञान के सहारे स्वावलम्बी बनें और धनार्जन करें ।

मंच सलाहकार किशनलाल वड़ेरा ने कहा कि जैन जागृति मंच के हमेशा प्रयास रहा है कि जैन समाज के बालक-बालिकाओं में शिक्षा व संस्कारों का बीजारोपण करे । इसी कड़ी में मंच अब तक 250 से अधिक बालिकाओं को निःशुल्क जीएसटी-टैली का प्रशिक्षण दे चुका है ।

मंच अध्यक्ष डाॅ प्रदीप पगारिया ने कहा कि जैन जागृति मंच, बाड़मेर पिछले लम्बे समय से जैन समाज में शिक्षा, संगठन एवं संस्कार को कई गतिविधियों का संचालन कर रहा है । ऐसे में बालिका कम्प्यूटर शिक्षा के तहत् बालिकाओं को जीएसटी-टैली कम्प्यूटर सिखाना समय की मांग है । जिसको लेकर मंच कार्य कर रहा है । जिसमें हम सब की सहभागिता महत्वपूर्ण है ।

सचिव मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जीवन में वहीं ज्ञान स्थायी है, जिसका निरन्तर अभ्यास होता है, देनिक उपयोग में आता है। अमन ने कहा कि हमें सीखे हुए ज्ञान को स्थायी बनाने की आवश्यकता है । कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मांगीलाल गोठी ने कहा कि वे प्राप्त ज्ञान का व्यवाहारिक जीवन उपयोग करे तभी इस प्रकार के प्रशिक्षणों की सार्थकता है ।

इस दौरान मंच संरक्षक डाॅ. बंशीधर तातेड़, मंच सलाहकार किशनलाल वड़ेरा, मंच अध्यक्ष डाॅ प्रदीप पगारिया, उपाध्यक्ष मांगीलाल गोठी, सचिव मुकेश बोहरा अमन, प्रशिक्षिका कृतिका बोहरा, सुनीता पारख सहित बड़ी संख्या में जैन समाज की बालिकाएं उपस्थित रही ।

You missed