– मंगलवार को कुल 158 की जाँच रिपोर्ट आयी, 156 की रिपोर्ट नेगेटिव,

-पोकरण के 2 जनों की रिपोर्ट आयी पोजिटीव,

– अब तक कोरोना संक्रमित कुल 22 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज

जैसलमेर, / जैसलमेर जिले के लिए सुकून की खबर आयी है। मंगलवार को जिले से भिजवाए गए 158 सेम्पल्स की रिपोर्ट मंगलवार को प्राप्त हुई। इसमें कुल 156 की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई तथा पोकरण के मात्र 2 जने पोजिटीव पाए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने मंगलवार शाम बताया कि जिन 158 जनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उनमें जैसलमेर जिला मुख्यालय से भिजवाए गए सभी 27 जनों के सेम्पल नेगेटिव आए हैं। पोकरण क्षेत्र से 131 जनों के सेम्पल भिजवाए गए थे जिनमें से 129 सेम्पल नेगेटिव आए हैं जबकि पोकरण शहर के मात्र 2 जने पोजिटीव पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जोधपुर में ईलाज के लिए भर्ती पोकरण क्षेत्र के कोरोना संक्रमित 3 जनों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इससे पूर्व कोरोना संक्रमित कुल 19 जनों को स्वस्थ हो जाने पर रविवार को जोधपुर से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित 34 में से 22 जने ठीक हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब जैसलमेर जिले से भिजवाए गए 74 सेम्पल्स की रिपोर्ट आनी शेष है। इनमें 47 सेम्पल पोकरण के हैं जबकि 27 सेम्पल जैसलमेर जिला मुख्यालय से भिजवाए गए हैं।