अधिकारियों से की चर्चा, संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन की रहेगी प्राथमिकता
जैसलमेर, 17 जनवरी/भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. प्रतिभा सिंह (आई.ए.एस.) ने सोमवार को जिला कलक्टर जैसलमेर का पदभार ग्रहण कर लिया। नव नियुक्त जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने प्रशासक जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड जैसलमेर व अध्यक्ष नगर विकास न्यास का भी कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. सिंह ने 64 वें जिला कलक्टर जैसलमेर के पद का कार्यभार सम्भाला।
नव नियुक्त जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिला अधिकारियों के साथ विभागीय गतिविधियों एवं प्रशासनिक गतिविधियों के साथ ही सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं व फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ली। डॉ. सिंह प्रबन्धक निदेशक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड से स्थानान्तरित होकर आई है एवं जैसलमेर जिला कलक्टर का पदभार सम्भाला है।
जिला कलक्टर ने डॉ. प्रतिभा सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि उनकी प्रमुख कार्य सरकार के संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन के रूप में करना है एवं इसके साथ ही वर्तमान में कोरोना की स्थिति को देखते हुए कोरोना उपचार के पुख्ता प्रबन्ध करना, जिले के पर्यटन विकास को बढ़ावा देना तथा आमजन की परिवेदनाओं को प्राथमिकता से निस्तारण करना, उनकी प्राथमिकता रहेगी।
नव नियुक्त जिला कलक्टर डॉ. सिंह के जैसलमेर कलेक्टर कार्यालय पहुंचने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टी.शुभमंगला, नगर विकास न्यास की सचिव सुनिता चौधरी, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दौलतराम चौधरी, पोकरण राजेश कुमार विश्नोई, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर के साथ ही अन्य अधिकारियों ने गुलदस्ते भेंट कर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया। अधिकारियों ने विभागीय योजनओं की संक्षिप्त जानकारी दी।

You missed