बीकानेर। ( ओम एक्सप्रेस)बीकानेर- जयपुर नेशनल हाईवे पर शेरूणा पुलिस थाना के नजदीक गाँव जौधासर के पास एक जबरदस्त सड़क हादसा हो गया, जिसमें सेना के दो अधिकारियों कर्नल मनीष चौहान व मेजर नीरज शर्मा की मौत हो गई और दो सैन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। आज सुबह हुवे इस भीषण हादसे के बारे में जानकारी मिली है कि यह सैन्य अधिकारी जयपुर जा रहे थे।
जोधासर के पास इनकी गाड़ी सफारी का टायर फटने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा खा गई, जिसमें सवार यह सेना के दो अधिकारी व दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना मिलते ही थाना पुलिस सेरूणा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से चारों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां सेना के दोनों अधिकारियों ने दम तोड़ दिया, और गंभीर रूप से घायल दोनों जवानों का ईलाज चल रहा है, जानकारी के अनुसार उनकीं हालात खतरे से बाहर है।