जोधपुर।जोधपुर के बेनीवालों की ढाणी भींयासर गांव में संचालित “मारवाड़ अनुसंधान संस्था” के सचिव शैतानाराम कड़ेला ने बताया कि भोजासर निवासी सत्यनारायण जोशी क्रांतिकारी कि राष्ट्रवादी विचारधाराओं को देखते हुए अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश, उपाध्यक्ष पुनाराम, कोषाध्यक्ष दली देवी समेत समस्त कार्यकारिणी ने सर्व सहमति से मारवाड़ अनुसंधान संस्था के संस्थापक नियुक्त किए गये है व संस्था के सारे अधिकार सत्यनारायण जी के पास सुरक्षित रहेंगे ।
जोशी ने बताया कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसको मैं बेखूबी से निभाऊंगा व जल्द ही समस्त भारत वर्ष में कार्यकारिणी की घोषणा की जायेगी

