नई दिल्ली,(दिनेश”अधिकारी”)।वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ लक्ष्मण सिंह झाला ने मोर्चा खोला था और खुली चुनौती दी थी। जिसके बाद कटारिया की ओर से लक्ष्मण सिंह झाला के खिलाफ सुखेर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। इसके बाद पुलिस ने लक्ष्मण सिंह झाला को बयान के लिए बुलाया। इसी बीच लक्ष्मण सिंह झाला ने पुलिसकर्मियों पर एक तरफा कार्यवाही करने के आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। अब हाईकोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष कटारिया को झटका दिया है और पूरी सुनवाई हाईकोर्ट के निर्देश में होने के आदेश जारी किये है। इसके लिए हाईकोर्ट ने अनुसंधान अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। कोर्ट का आदेश के बाद लक्ष्मण सिंह झाला ने खुशी जाहिर की है और कहा कि कटारिया ने क्षत्रियों को डराने के लिए मुकदमा दर्ज करवाया था लेकिन क्षत्रियों को न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। अब महाराणा प्रताप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेता प्रतिपक्ष कटारिया के खिलाफ कार्यवाही होगी।