– फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बनकर की वारदात, – किस्त बकाया बताकर सीज करने की दी धमकी

झालावाड़ ।झालावाड़ में बदमाशों द्वारा फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बनकर ट्रक ड्राइवर से लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने दो अलग-अलग जगह एक ट्रक ड्राइवर से 67 हजार रुपए लूट लिए।
झालरापाटन थाना अधिकारी जितेन्द्र शेखावत ने बताया कि पिड़ावा निवासी ट्रक ड्राइवर उमाशंकर जीरापुर से ट्रक में सोयाबीन भरकर कोटा जा रहा था। रास्ते में झालरापाटन के ग्रोथ सेंटर रेलवे पुलिया के पास कार सवार तीन युवकों ने ट्रक के आगे कार लगा दी और खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया। बदमाशों ने ट्रक की किस्त बाकी होना बताते हुए ट्रक को सीज करने की बात कही। ट्रक जब्त नहीं करने के बदले उन्होंने 12 हजार रुपए मांगे। इस पर ट्रक ड्राइवर ने ट्रक मालिक से बात की। इसके बाद ट्रक मालिक ने बदमाशों द्वारा बताए फोन नंबर पर 12 हजार रुपए फोन-पे कर दिए। इसके बाद बदमाशों ने कहा कि वह कोटा नहीं जाकर जीरापुर लौट जाए, वरना आगे उसे फिर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पकड़ लेंगे।
शेखावत ने बताया कि जब ट्रक ड्राइवर वापस झालरापाटन से जीरापुर लौट रहा था, उसी दौरान रीछवा कस्बे के पास भी कुछ अन्य बदमाश ट्रक में चढ़े और बकाया किस्तें जमा कराने की मांग की। इसके बाद उन्होंने उसकी जेब में रखे करीब 35 हजार रुपए निकाल लिए। बदमाशों ने ड्राइवर को धमकी देते हुए 25 हजार रुपए और मांगे। जिस पर ट्रक मालिक ने बदमाशों के द्वारा बताए व्यक्ति अनवर कुरैशी निवासी जीरापुर को 20 हजार रुपए फोन-पे कर दिए। बदमाशों ने राशि के बदले कंपनी की रसीद देने की बात कही, लेकिन ट्रक मालिक के पास कोई रसीद नहीं पहुंची। इसके बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर झालरापाटन थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी देते हुए मामला दर्ज करवाया।
ट्रक ड्राइवर उमाशंकर ने बताया कि बदमाशों ने झालरापाटन में जिस नंबर पर फोन पे करवाए थे, उसका स्क्रीन शॉट पुलिस को सौंप दिया है। वहीं रीछवा कस्बे में 35 हजार रुपए नकदी छीनने और 20 हजार रुपए फोन-पे करवाने की जानकारी भी पुलिस को दे दी है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करने की बात कही है।

You missed