जयपुर/झुंझुनूं,( दिनेश शर्मा , “अधिकारी “)।झुंझुनूं,जिला एवं सेशन न्यायालय न्यायधीश अरुण कुमार एवम् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायधीश श्रीमती दीक्षा सूद के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ( डाल्सा) व बृज स्मृति प्रन्यास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर में कोविड-19 महामारी रोकथाम किट बांटे गए व जागरूकत शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में न्यायधीश अरूण कुमार अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान की महामारी की इस स्थिति में अनलॉक की एसी स्थिति बनी है जहां आवष्यक है कि कोई भी व्यक्ति केवल बहुत ही आवष्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले। महामारी की स्थिति में जब सभी कार्यालय आधे कर्मचारियों के साथ खुल रहे है तो यह आवष्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति बहुत ही कड़ी सुरक्षा का ध्यान रखे ताकि कोई भी इस बीमारी के संपर्क में ना आवे। इसी तर्ज पर बृज स्मृति प्रन्यास संस्था द्वारा की गई अभिनव पहल के तहत न्यायालय कर्मचारीगणों व अधिवक्तागणों को सैनेटाईजार, पी.पी.ई. किट, मास्क, इम्यूनिटी टेबलेट व अन्य कई आवष्यक वस्तुओं से लैस किट वितरित किए गए ताकि ना ही कार्यालय का काम रूके और ना ही कोई भी कर्मचारी इस भयावह बीमारी की चपेट में आए।

कार्यक्रम में आगे संबोधित करते हुए न्यायधीश

श्रीमती दीक्षा सूद ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इसी तरह संस्थाओं व अन्य कार्यालयों के साथ जुड़कर समय-समय पर ऐसे अभिनव कार्य करवाता आ रहा है जिससे आमजन में जागरूकता बनी रहे। इसी के साथ अन्य विषय जैसे कोविड-19 टीकाकरण, बाल विवाह रोकथाम, महिलाओं के अधिकारों, नालसा व रालसा द्वारा जारी स्कीमों के माध्यम से मूलभूत अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से श्रीमती विद्या अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राजकुमार मोरवाल, मनीष अग्रवाल, उपायुक्त वाणिज्य एवं कर विभाग उमेष जालान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सुरेष कुमार, राजेष कुमार, अभिजीत स्वामी, अनिल कुमार, श्रीमती शालू सरोज, न्यायालय कर्मचारीगण बलवीर कस्वां, सुनील दुल्लर, अंकित डांगी, बाबूलाल सैनी, पैनल अधिवक्ता भी उपस्थित रहें।