– अंधेरे के चलते हादसों में इजाफा
झुंझुनूं 17 जनवरी लोकवार्ता।(ओम स्वामी)नगर परिषद प्रसाशन की घोर लापरवाही व नकारापन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते झुंझुनूं शहर के मुख्य मार्ग की स्ट्रीट लाईटे पिछले दो माह से बंद पड़ी हुई हैं। प्राप्त खबरो के अनुसार शहर के मार्ग स्थित पुलिस लाईन के पास एक मात्र हाई माक्स लाइटे तो पिछले 3माह से बंद पड़ी है। जबकि पुलिस लाईन से लेकर पिरु सिंह सर्किल तक जयपुर मार्ग जो कि शहर का मुख्य सड़क मार्ग हैं। इस सड़क मार्ग पर लगी सभी स्ट्रीट लाईटे दो माह से अंधेरे का सामना कर रही है। यहाँ आयेदिन इस सड़क मार्ग पर अंधरे के चलते लगातार सड़क हादसे हो रहे है।

बताया जा रहा है कि आवारा पशु इस मार्ग पर आजाने से अंधेरे के चलते वाहन चालकों को सड़क पर दिखाई नही देते है। जिसके चलते लगातार हादसों में इजाफा हो रहा है।वही जिला प्रशासन व नगर परिषद इस और कोई ध्यान नही दे रहे है। जबकि शहर में प्रवेश करने वाला एक मात्र सड़क मार्ग है। जिस पर छाया अंधेरा इन गैरजिम्मेदार अधिकारियों को सायद दिखाई नहीं दे रहा है। गौरतलब है कि जनपद के नेता व अफसर इस मार्ग से गुजरते रहते है। उसके बाद भी इस सड़क मार्ग पर अंधेरा दिखाई नही दे रहा है। जो कि नगर परिषद प्रसाशन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा हैं।

You missed