एक्स रे गली में सामान्य सोनोग्राफी करवा कर मनगढ़ंत रूप से लड़का होना बताया

जयपुर/बीकानेर। राज्य पीसीपीएनडीटी सेल ने श्रीगंगानगर के बाद लगातार दूसरे दिन गर्भ में लिंग जांच के विरुद्ध सफल डिकॉय ऑपरेशन को अंजाम दिया है। बीकानेर में कार्यवाही करते हुए दल ने सोनोग्राफी का रिजल्ट मनगढ़ंत रूप से बताने वाले झोलाछाप फर्जी दलाल को लिंग जांच की एवज में लिए ₹32000 सहित पकड़ा है।

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ समित शर्मा ने बताया कि पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ बीकानेर को सूचना प्राप्त हो रही थी कि बीकानेर तहसील के ग्राम गैरसर में झोलाछाप के रूप में ठगी कर रहे आयुर्वैदिक कंपाउंडर सतनाम चैहान द्वारा हनुमानगढ़ गंगानगर जैसे निकटवर्ती जिलों से गर्भवतिओं को लाकर गर्भ के लिंग की जांच करवाई जा रही है। जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण द्वारा लगातार उसकी रेकी की गई और मुखबिर के माध्यम से संपर्क कर लिंग जांच के लिए ₹32000 में सौदा तय किया गया। दलाल ने शर्त रखी कि गर्भवती हनुमानगढ़ जिले से हो बीकानेर से नहीं।

gyan vidhi PG college
डॉ शर्मा ने बताया कि परियोजना निदेशक पीसीपीएनडीटी एवं अति. पुलिस अधीक्षक शालिनी सक्सेना के निर्देशन व सीएमएचओ बीकानेर डॉ देवेंद्र चौधरी के नेतृत्व में डिकॉय ऑपरेशन की व्यूह रचना तैयार की गई। सोमवार को दलाल ने जांच के लिए गर्भवती महिला को गंगानगर चौराहे बुलाया और तय रकम ₹32000 ले ली। वह गर्भवती व उसकी सहयोगी को लगभग 1 घंटे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घुमाता रहा अंतत: पीबीएम अस्पताल के सामने एक्स रे गली स्थित डॉक्टर सरीन लैब ले गया। गर्भवती महिला ने सीएचसी महाजन से एएनसी जांच पर्ची बनवाई हुई थी जिसे सोनोग्राफी केंद्र ने अमान्य कर दिया तो दलाल ने वहीं एक निजी क्लीनिक के डॉ. एम.एल. सैनी से दोबारा पर्ची बनवाई। सोनोग्राफी केंद्र में रेडियोलोजिस्ट डॉ. दिनेश प्रजापत ने महिला की साधारण सोनोग्राफी कर दी। सोनोग्राफी की साधारण रिपोर्ट महिला को मिली। फिर पूछने पर दलाल ने मनगढ़ंत रूप से गर्भ में लड़का होना बता दिया।

OmExpress News

पीसीपीएनडीटी दल ने इशारा पाते ही दलाल को पकड़कर लिंग जांच की एवज में लिए ₹32000 के हूबहू नम्बरी नोट बरामद कर लिए। प्रथम दृष्टया केंद्र द्वारा साधारण रूप से सोनोग्राफी करना पाया गया फिर भी रेडियोलॉजिस्ट, सोनोग्राफी केंद्र व पर्ची लिखने वाले डॉक्टर की भूमिका व संलिप्तता पर अनुसंधान किया जा रहा है। फर्जी दलाल हनुमानगढ़ जिले के भादरा तहसील का निवासी बताया जा रहा है।
एएसपी शालिनी सक्सेना ने बताया कि दलाल के विरुद्ध पीसीपीएनडीटी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन थाने में एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। आरोपी दलाल को मंगलवार को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा। डिकॉय को अंजाम देने वाले राज्य पीसीपीएनडीटी दल में सीएमएचओ बीकानेर डॉ देवेंद्र चौधरी व महेंद्र सिंह चारण के अलावा पीबीआई थाने के सीआई उमेश निठारवाल, विमल दीक्षित, कॉन्स्टेबल महेश कुमार व राजेंद्र सिंह शामिल रहे।

OmExpress's 5th Anniversary