बीकानेर। जिला टैंट व्यवसाय वेलफेयर समिति बीकानेर टीम द्वारा गुरुवार को सुबह लक्ष्मीपति पैलेस , जैन कॉलेज के पास नोखा रॉड पर कोविड वैक्सीन टीकाकरण का शिवर आयोजन किया जा रहा है।अध्यक्ष पूनमचन्द कच्छावा ने गुरुवार को सुबह शुरू होने वाले शिवर में आप अपने परिवार इष्टमित्रों के साथ पहुचकर लाभ उठाएं। अपने साथ आधारकार्ड साथ लाना न भूले ओर घर से भरपेट खाना खाने के बाद ही टिका लगवाए।

You missed