माफिया पर खाकी का भूचाल:डीएसटी को गंगाशहर के एक ठिकाने पर नकली डीजल होने की सूचना मिली थी। जिस पर डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां ने टीम को एक्टिव किया। डीएसटी की टीम ने विभिन्न सूत्रों से डीजल होने की पुष्टि की। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्जवल को सूचना दी गई। राणीदान मय गंगाशहर पुलिस टीम व सुभाष बिजारणियां मय डीएसटी टीम ने नोखा रोड़ चांडक पेट्रोल पंप के पास स्थित गोदाम में दबिश दी। मौके पर 20 हज़ार लीटर का टैंकर मिला। जिसमें पेट्रोलियम पदार्थ पाया गया। टीम ने तुरंत सीओ सदर डीवाईएसपी पवन भदौरिया को सूचना दी। भदौरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पेट्रोलियम पदार्थ डीजल की तरह प्रतीत हो रहा था। गोदाम में ना लाइसेंस मिला, ना ही कोई वैध दस्तावेज। इस पर सीओ भदौरिया ने मौजूद 14 हजार लीटर डीजल जब्त कर लिया। गोदाम सीज कर दिया गया। मौके से रासीसर निवासी राजेश पुत्र हरिकिशन विश्नोई व टैंकर चालक बरेली निवासी निसार अहमद पुत्र मोहम्मद इदरीश को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि राजेश विश्नोई गोदाम मालिक है। तथा टैंकर भी उसी का है। यह टैंकर यहां फिट है, सप्लाई उपकरण भी लगाए हुए हैं। रात्रि के समय यहीं से चोरी छिपे सप्लाई की जाती है। लेकिन राजेश मुख्य कड़ी नहीं है। इसका खरीददार कोई और है। भदौरिया ने टीमों को पुनः एक्टिव किया। जानकारी जुटाना शुरू किया तो मुखबिर से सूचना मिली कि गंगानगर जैसलमेर बाईपास नाल रोही स्थित दलीपसिंह राजपूत के खेत में बने टिन शेड के नीचे अवैध पेट्रोलियम पदार्थ पड़ा है। यहां टैंक के पांच चैंबरों में मिलाकर कुल 29600 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ होने का दावा किया गया। इस पर सीओ भदौरिया, नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण, बीछवाल थानाधिकारी मनोज कुमार शर्मा सहित पुलिस टीम ने छापेमारी की। मौके पर 29600 लीटर डीजल जैसा पेट्रोलियम पदार्थ मिला। खेत मालिक ने बताया कि माल नापासर नौरंगदेसर निवासी 39 वर्षीय भंवरलाल पुत्र रामनारायण जाट का है। पुलिस ने आरोपी को तलब कर मौके पर बुलाया तो उसने माल मंगवाना स्वीकार कर लिया। आरोपी के पास लाइसेंस व परमिशन नहीं थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तथा माल जब्त कर गोदाम सीज कर दिया गया।