बीकानेर 3 फरवरी। सम्भाग के सबसे बड़े महाविद्यालय में बुधवार से सुमंगलम कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि चार से सात फरवरी तक होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न्ा प्रकार की प्रतियोगितायें आयोजित की जावेगी। कार्यक्रम का उद्घाटन खेल मैदान में प्रातः नौ बजे प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक के कर कमलों से होगा।
चार फरवरी को खेलकूद, पांच को साहित्यिक गतिविधियां तथा छह व सात फरवरी को सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जावेगीं।

खेलकूद प्रभारी डाॅ. ए के यादव ने बताया कि कल बुधवार को होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्र वर्ग में सोै, दो सौ, चार सौ, आठ सौ एवं पन्द्रह सौ मीटर दौड़ तथा गोला फेंक, डिस्कश थ्रो, लम्बी कूद आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जावेगंी। डाॅ. यादव ने बताया कि छात्रा वर्ग में पचास, सौ, दो सौ मीटर दौड़ तथा गोला फेंक, डिस्कश थ्रो एवं लम्बी कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा।
डाॅ. यादव ने विद्यार्थियों से अपील से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। उन्होनें कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को फोटो पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक है।