जयपुर।फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री ( फोर्टी) और तंजानिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने पर समझौता हुआ है। इसके लिए तंजानिया का प्रतिनिधिमंडल जयपुर आया। इसका नेतृत्‍व भारत में तंजानिया की राजदूत अनीसा कफुफी मबेगा ने किया। इसमें तंजानिया इन्‍वेस्‍टमेंट सेंटर और जन्जी‍बार इन्‍वेस्‍टमेंट प्रमोशन अथॉरिटी के अधिकारी, मार्स की संस्‍थापक रेखा शर्मा शामिल हुए। फोर्टी की ओर से संरक्षक सुरजाराम मील, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष पीडी अग्रवाल, मुख्‍य सचिव नरेश सिंघल और गिरधारी खंडेलवाल, उपाध्‍यक्ष नीलम मित्तल यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, संयोजक यश मामोडिया, सह संयोजक रविंद्र सोनी, मनीष अग्रवाल, प्रशांत शर्मा के साथ विभिन्न सेक्टर के उद्योगपति और निवेशकों ने बैठक में भाग लिया। यहां तंजानिया के दल की ओर से तंजानिया में व्यापार की संभावनाओं के बारे में प्रजेंटेशन दी गई । फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि अफ्रीकी देशों में व्यापार की अपार संभावनाएं हैं। तंजानिया जैसे देश राजस्थान के निर्यात को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं। तंजानिया की राजदूत अनीसा मबेगा ने कहा कि भारत के हजारों लोग तंजानिया के विभिन्न सेक्टर में कई साल से काम कर रहे हैं। अब हम राजस्थान के उद्योगपतियों को तंजानिया में निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।