राजस्थान में एनसीपी का हो व्यापक फैलाव, अगले चुनाव में एनसीपी अपने दम पर लड़ेगी चुनावपुणे /महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे अन्य प्रदेशों के एनसीपी प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में शरद पवार ने सभी से कहा कि उनकी पार्टी को पूरे देश में किंगमेकर और किंग बनना है ।सभी प्रदेशों में एनसीपी का व्यापक फैलाव हो तथा गांव, गरीब ,किसान की सरकार बने ,यही राष्ट्रवादी कांग्रेस का मूल उद्देश्य है।बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए राजस्थान एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष उम्मेद सिंह चंपावत ने बताया कि पवार न केवल उनकी अपनी पार्टी के नेता हैं ,बल्कि वे देश की राजनीति के ख्यातनाम नेता है ।वे हमेशा गांव ,गरीब, किसान के हितों का ख्याल रखते हैं तथा संगठन पदाधिकारियों को भी यही सीख देते हैं कि वे गांव की सरकार बनाएं ,ग्रामीणों के सुख-दुख मैं उनके बीच रहें।राजस्थान में होने वाले पंचायत इकाइयों के चुनाव को लेकर चंपावत ने शरद पवार को बताया कि राजस्थान के प्रत्येक जिलों में एनसीपी के कार्यकर्ता पंचायत इकाइयों के चुनाव लड़ेंगे, ताकि पार्टी गांव ,गरीब, तक पहुंच सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस ने सीटों पर संतोषजनक समझौता नहीं किया तो सभी दो सौ सीटों पर एनसीपी अपने उम्मीदवार उतारेगी ।उन्होंने बताया पंचायत इकाइयों के चुनाव पूर्व शरदपवार, सुप्रियासुले, प्रफुल्ल पटेल तथा गणमान्य नेताओं की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन रखा जाना है। पवार के अनुसार हाल ही में कई प्रदेशों में राजनीतिक नियुक्तियां भी होनी है उस पर भी वे प्रदेश मुखियाओ बातचीत करेंगे।

You missed