मुंगेर ,अनमोल कुमार ।

मुंगेर तारापुर विधानसभा के महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अरुण कुमार के पक्ष में चुनाव सभा करने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता माननीय श्री तेजस्वी यादव ईदगाह मैदान गाजीपुर तारापुर में चुनाव सभा में विशाल आम सभा को संबोधित किए
राजद अध्यक्ष माननीय श्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिना सिद्धांत के आदमी हैं नीतीश जी बोले थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे भाजपा में नहीं मिलेंगे आज चोर दरवाजे से मुख्यमंत्री बन बैठे हैं तारापुर विधानसभा चुनाव जनता और सरकार का चुनाव है जनता की जीत होगी असरगंज, टेटिया बंबर प्रखंड हमने बनवाया तारापुर एवं खडगपुर अनुमंडल मूगेर कमिश्नरी हमने बनवाया प्रधानमंत्री के 15 लाख देने के बाद क्या हुआ शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गया है जब मैं रेल मंत्री था रेलवे जर्सी गाय थी और मेरे समय में रेलवे को मैंने 5000 करोड़ मुनाफा दिया आज रेल घाटे में चल रहा है रेल एयरपोर्ट एलआईसी आदि पचास संस्थान को पूंजीपतियों के हाथों में बेच दिया सांप्रदायिक शक्तियों एवं भाजपा के सामने कभी नहीं झुके आडवाणी के रथ को रोका एवं मसानजोर जेल भेजा भाजपा गांधी के हत्यारे गोडसे की पार्टी है तू नंबर की पार्टी आज मुख्यमंत्री बनकर बैठा है जातिगत जनगणना की लड़ाई को तेज करना है विशेष राज्य का दर्जा क्या हुआ घर-घर दारू बिक रहा है चूहा थाने में दारु पी रहा है तेजस्वी ने पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का पसीना छोड़ा दिया और इस सरकार का विसर्जन करेंगे लालू यादव ने पुराने अंदाज में कहा कि “लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता पहुंच गेल “!नीतीश कुमार जिधर देखता है पूरी उधर जाता है घुरी यह पलटूराम है।

माननीय श्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, दोनों विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी की जीत होती है तो बहुत जल्दी राष्ट्रीय जनता दल सरकार बनाएगी और युवाओं को 1 लाख सरकारी नौकरी दिया जाएगा सीएजी की रिपोर्ट में सरकार के खजाने से 2 हजार करोड़ों रुपए खर्च किया गया इसका हिसाब नहीं दे पा रही है डबल इंजन की सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गया डीजल पेट्रोल गैस सरसों तेल महंगाई चरम सीमा पर है किसानों को मिलने वाला समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है प्रखंड से जिला और राज्य तक भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अपराध का ग्राफ बढ़ा है विकास के पल्सर घोटाले में जा रहा है 33 सौ करोड़ भागलपुर में सृजन घोटाला हुआ है।

सभा का संचालन प्रदेश राजद प्रधान महासचिव आलोक मेहता पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव उदय नारायण चौधरी जगदानंद सिंह श्याम रजक वृषण पटेल लवली आनंद रणविजय साहू चेतन आनंद विजय सम्राट पुनेशवर मंडल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु मुकेश यादव जिला अध्यक्ष देवकीनंदन बिंद बम बम यादव राबिया खातून रामविलास पासवान फानिद्र चौधरी आदि दर्जनों विधायक पूर्व विधायक पूर्व सांसद बड़िया राजद नेता उपस्थित थे।

You missed