बीकानेर, 25 जनवरी। 10 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को रवीन्द्र रंगमंच पर चुनाव कार्य में सक्रिय भागीदारी और उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी, युवा मतदाता, शतआयु मतदाता और कार्मिक को सम्मासिनत किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौगत ने मतदान दिवस के इतिहास एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि देश में हर साल 25 जनवरी को यह दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि मतदान करना प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का अधिकार है क्योंकि प्रत्येक वोट नई सरकार और लोकतंत्र के भाग्य का फैसला करता है। मतदाताओं की भागीदारी से ही सरकार बनती है। अतः मतदाताओं को सावचेत रहकर अपनी सरकार को चुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें मतदान का अधिकार दिया है। सभी मतदाता बिना किसी प्रलोभन के राष्ट्र निर्माण व सरकार चुनने में भागीदार बने। उन्होंने कहा कि हमारे देश का लोकतंत्र मजबूत है। धीरे-धीरे चुनाव प्रक्रिया में सुधार किया जा रहा है।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी ने कहा कि आजादी के बाद देश में लोकतंत्र प्रणाली लागू हुई। अनगिनत शहीदों की वज़ह से हमें वोट देने का अधिकार मिला है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है, प्रत्येक मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए सरकार चुनने में भागीदारी निभाए। इस अवसर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी सुनीता चैधरी तथा बीकानेर पूर्व विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी रिया केजरीवाल ने कहा कि बड़ी मुश्किल से हमें मतदान का अधिकार मिला है। इस अधिकार को प्राप्त करने के पीछे त्याग और बलिदान की कहानियां जुड़ी है। गुलामी से मुक्ति के बाद इस देश के लोकतंत्र ने हमें यह अधिकार दिया हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर मतदाताओं को मतदान के दिन पर सुविधाएं दी गई। विशेष योग्यजनों, बुजुर्ग मतदाताओं हेतु मतदान केन्द्र पर सुविधाएं दी जा रही है।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम ने जिले की प्रत्येक विधान सभा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 3-3 बीएलओ व 3-3 सुपरवाईजर को , स्वीप कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभाने पर गौतम सेवा ट्रस्ट जीएसटी ग्रुप व अध्यापक पवन खत्री को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं राजस्व तहसीलदार लूणकरनसर उमा मितल को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह और बीकानेर पूर्व व बीकानेर पश्चिम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से 10 युवा मतदाताओं को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के नोडल अधिकारी व सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) हरि शंकर आचार्य ने कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत काॅलेज शिक्षा के सहायक निदेशक राकेश हर्ष, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोडा ने किया। आभार अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) सुनीता चैधरी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
रैली का हुआ आयोजन-इससे पहले राष्ट्रीय मतदाता दिवस विषयक रैली को हरी झण्डी दिखाकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी ने रवाना किया। रैली में विभिन्न स्कूलों, काॅलेज , वन राज एनसीसी बटालियन, स्काउट, गाईड, बीएलओ व सुपरवाइजर शामिल हुए। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए रवीन्द मंच पहंुची ।