प्रभु के जन्म से होती है सबको खुशी और हर्ष :- सुमितचन्द्रसागर

परमात्मा महावीर की करूणा अनुपम और अद्वितीय :- साध्वीश्री


मांगलिक प्रवचन, फल वितरण, गौसेवा सहित जैन प्रीमियर लीग का हुआ शुभारम्भ

जैन मेराथन, वाहन रैली एवं भक्ति संध्या आज, विराट शोभायात्रा कल

बाड़मेर ।जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, अहिंसा के अवतार भगवान श्री महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक को लेकर जैन श्रीसंघ, बाड़मेर व महोत्सव समिति की ओर से आयोजित त्रि-दिवसीय महोत्सव का आगाज शनिवार को प. पू. मुनिराज सुमतिचन्द्रसगार म.सा. एवं प. पू. साध्वीश्री विद्यांजनाश्री जी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा एवं सकल जैन समाज की उपस्थिति में मांगलिक प्रवचन के साथ हुआ ।

महोत्सव समिति के सह-संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन श्रीसंघ, बाड़मेर एवं महोत्सव समिति की ओर से आयोजित त्रि-दिवसीय भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में शानिवार को साधु-साध्वी भगवन्तों का जैन न्याति नोहरे में मंगल प्रवचन आयोजित हुआ । जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाशचन्द वडेरा, उपाध्यक्ष बाबुलाल मालू, महामंत्री पारसमल छाजेड़, कोषाध्यक्ष पारसमल बोहरा एवं महोत्सव समिति के सह-संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने परमात्मा महावीर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का आगाज किया । इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । प्रवचन में साधु-साध्वी भगवन्तों ने कहा कि परमात्मा महावीर के जीवन से सीखते हुए हम अपने जीवन को धन्य, सफल व सार्थक बना सकते है । परमात्मा महावीर की करूणा अद्वितीय और अनुपम है । जिसका कोई सानी नही है । वर्द्धमान ने जीवों के प्रति करूणा करते हुए स्वयं को महावीर बनाया । तीर्थंकर महावीर विराट व्यक्तित्व के धनी रहे है । प्रभु के जन्म से सभी जीवों के जीवन में सुख व हर्ष का संचार होता है ।

वहीं आदर्श स्टेडियम में राज्य गोसेवा आयोग अध्यक्ष व बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जैन श्रीसंघ, अध्यक्ष प्रकाशचन्द वडेरा, बाड़मेर नगर परिषद सभापति दीपक माली, सौरभ जैन के आतिथ्य में जैन प्रीमियर लीग का भव्य शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम में अतिथियों एवं लाभार्थी परिवारों का सम्मान व अभिनन्दन किया गया । लीग संयोजक गौतम बोथरा ने कार्यक्रम में आयोजन की जानकारी देते हुए मेहमानों का स्वागत किया । इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक, युवासाथी एवं टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे । दोपहर में जिनशासन विहार सेवा ग्रुप के संयोजन में राजकीय चिकित्सालय में फल वितरण किया गया । जिनशासन युवती मंच व जिनशासन जागृति महिला मंच के संयोजन में पथमेडा गौशाला में गौमाता को हरा चारा, गुड़ आदि खिलाया गया ।
जैन न्याति नोहरे में केएमपी के संयोजन में गंहूली प्रतियोगिता आयोजित हुई । जिसमें 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक गंहुलियां बनाई । दो ग्रुप में आयोजित गंहुली प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एवं समिति संयोजक एडवोकेट प्रकाशचन्द वडेरा ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को प्रातः 5.30 बजे जैन मेराथन महावीर चौक से, 7.00 बजे प्रभु महावीर का जन्म अभिषेक व पौधारोपण महावीर वाटिका में तथा जैन ज्ञान प्रश्नोतरी जैन न्याति नोहरे में आयोजित होगी । वहीं सायं 3.00 बजे विशाल वाहन रैली महावीर चौक से शिवाजी ग्रुप के बैनरतले आयोजित होगी । साथ ही रात्रि ठीक 8.00 बजे जैन न्याति नोहरे में विशाल भक्ति संध्या का आयोजन होगा जिसमें भजन गायक किशन गोयल एण्ड पार्टी द्वारा जैन भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी जायेगी ।

विराट एवं भव्य शोभायात्रा कल, जैन समाज के हजारों लोग होंगें शामिल
वडेरा ने बताया कि परमात्मा महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के दिवस यानि 03 अप्रैल को जैन न्याति नोहरे से भव्य एवं विराट शोभायात्रा का आयोजन होगा । जिसमें जैन समाज के हजारों लोग शामिल होंगें । यह शोभायात्रा जैन न्याति नोहरे से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गां से होते हुए आराधना भवन पहुंचेगी , जहां साधु-साध्वी भगवन्तों का मांगलिक प्रवचन होगा । बड़ी संख्या में जैनत्व को दर्शाने वाली झांकियां आदि शोभायात्रा में शामिल होगी ।