प्रशांत कुमार/त्रिवेणीगंज(सुपौल)

शुक्रवार को त्रिवेणीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के रामकृष्ण भुनेश्वरी आदर्श उच्च विद्यालय के समीप बैटरी संचालित ई-रिक्शा के भव्य सो रूम की ओपनिंग की गयी ।जिसका उदघाटन मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी राजेश रौशन द्वारा फीता काट कर किया गया ।हरिओम ट्रेडर्स के प्रोपाइटर विपिन कुमार यादव ने ग्राहकों को बताया की ई-रिक्शा एक सुलभ सवारी व कम पैसो में एक बेहतर रोजगार है ।इस समय युवाओ के लिए यह कम लागत में बेहतर कमाई का जरिया है। ग्राहकों द्वारा एक ई रिक्शा की बुकिंग की गयी।
इस अवसर पर काशी मुखिया,अजय कुमार,सुरेन्द्र रजक,संजय मुखिया,धनेश्वर कुमार,अमित कुमार,आलोक कुमार,जुगति लाल सरदार,मनोज सरदार सहित गांव कस्बे के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

You missed