बीकानेर।( ओम दैया ) लोकडाउन को 50 दिन से ऊपर हो गए हैं. लेकिन दुष्काल में मरु नगरी बीकानेर के नशेड़ियों पर इसका कोई असर नही पड़ा है। पांच गुना रेट में खरीद कर भी अपने नशे की आदत को बरकरार रखा है। शराब की दुकानें न खुलने से पहले आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से शहर के नामचीन ब्लेकियो ओर अधिकारियों ने अपने सात जन्मों के पाप इस महामारी में धो डालें है। इसी तरह पान मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध लगा है, दुकानें बंद हैं इसलिए पान और गुटखा की भी किल्लत है लेकिन ऐसा नहीं है कि जो पान और पान मसाला खाने वाले हैं उन्हें अभी तक कोई ख़ास दिक़्क़त हुई हो, बस दाम जरूर बढ़े है जो की स्थानीय स्तर पर कालाबाजारी के परिणाम है। पिछले दिनों वैध मघाराम कॉलोनी , सुजानदेसर गंगाशहर आदि क्षेत्रों में रसूख दार व्यपारियों के लिए यह संकटकाल भारी कमाई का जरिया बन कर आया है। सम्बंधित हेल्थ विभाग से हमने इस पर बात करने की प्रयास किया तो जवाब था अभी हम लोग कोरोना में महामारी में लगे हैं। दूसरी ओर नशे के अलावा अनेक स्थानो पर मच्छरों से भी लोग परेशान हैं। सामाजिक संगठनों ने इस विषय पर प्रशासन को चेताया था मगर शासन – प्रशासन के झु तक नही रैकी अब जनता को दिखावे को लेकर छोटी मोटी चांद मारी दिखाकर प्रशासन खानापूर्ति कर रहा है।

जानकार सूत्रों के अनुसार शहर में करोड़ो रूपये की हरयाणवी व हिमाचल प्रदेश दो नम्बर शराब के अलावा ठेके बन्द होने के बाद ठेकेदारों ने ठेको में बच्ची शराब को पाँच गुना ज्यादा में बेची है ओर तो ओर ठेका खुलने के बाद भी यह लोग नही चूक रहे हैं एमआरपी रेट से ज्यादा वसूली कर रहे हैं ।राजस्थान में ठेके खुलने पर रिकॉर्ड खरीददारी बीकानेर में हुई है। ठेकेदारों का चेहरा चमक उठा है। एक महीने बिक्री उन्होंने एक सप्ताह में कर ली है।

शुक्रवार देर रात को जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा द्वारा गठित जिला पुलिस स्पेशल टीम ने एक ऐसा मामला पकड़ा है, जिसने एक नई तस्वीर ही खड़ी कर दी है। टीम के प्रभारी रमेश सर्वटे ने बताया कि कल रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खाने के पैकेट वितरित करने की आड़ में अवैध गुटखा-जर्दा, बीड़ी-सिगरेट बेच रहा है। लॉकडॉन चलते अच्छे-अच्छे लोगों ने गलत रास्ते अख्तियार कर लिए हैं। इस संबंध में बीछवाल पुलिस की सहायता से सुभाषपुरा क्षेत्र में पवन सोलंकी को धरदबोचा, जो अपनी मारुति वैन नंबर RJ07 CB 7406 में तानसेन, रजनीगंधा-तुलसी, गोल्ड फ्लैंक, मॉलबेरो आदि ब्रांड के गुटखा, जर्दा और सिगरेट को ब्लैक में बेच रहा था। उसने अपने साथ कुछ खाने के पैकेट भी रखे हुए थे। मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सर्वटे ने बतााय कि पवन सोलंकी ने खुद को दृष्टि क्लोसेस का संचालन बताया है। कुल मिलाकर बात यह है कि शहर में थम नहीं रहा है ब्लेकियो दौर।

You missed