बीकानेर, (ओम एक्सप्रेस)। शहर में बसंत पंचमी से शुरू हुई होली की मस्ती अब धीर धीरे परवान चढ़ रही है। गुरुवार को मोहता चौक के पास मरूनायक चौक में पूरे विधि विधान ओर मंत्रोचार के साथ थम्ब पूजन किया गया।

मरुनायक मंदिर के ट्रस्टी घनश्याम लखानी ने बताया कि इस वर्ष थम्ब पूजन में भगवान से प्रार्थना की गई है कि बीते करीब एक वर्ष से जो चीन से आया अदृश्य वायरस हाहाकार मचा रहा उसका खात्मा हो और लोग अमन-चैन से रह सकें।

थम्ब पूजन में शामिल स्थानीय लोगों ने बताया कि मरूनायक चौक स्थिथ मरूनायक मंदिर के पास होली का दहन से पहले आने वाले गुरूवार को थम्ब पूजन किया जाता हैं। सालाजी राठी के द्वारा बनवाये गए मरुनायक मंदिर में थम्ब पूजन के दौरान भगवान गणेश, माँ दुर्गा, मरूनायक जी और होलिका की पूजा की की गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बीकानेर के संस्थापक राव बीकाजी के साथ ही साला जी इस क्षेत्र में आए थे। थम्ब पूजन में भगवान गणेश, भगवान मरुनायकजी, होलिका व मां जगदम्बा की पूजा की जाती है।