

बीकानेर ।उपनगर गंगाशहर के वार्ड नम्बर 4 व 5 से 200 बिहारियों का पलायन रोकने के लिए बीकानेर गंगाशहर थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज की सवेदनशीलता के चलते आज 200 बिहारी मजदूरों को भाजपा द्वारा चल रहे राम रसोड़े से भामाशाह शिवरतन अग्रवाल,मोहन सुराणा,गोपाल अग्रवाल के सहयोग से साढ़े तीन क्विंटल चावल,एक क्विंटल हरी सब्जी उपलब्ध करवाई गई व उन्हें भरोसा दिलवाया गया लॉक डाऊन के दौरान उनकी जरूरतों को ध्यान रखा जाएगा और किसी भी परेशानी में वो अकेले महसूस ना करे।


