

अयोध्या । अखिल भारत हिन्दू महासभा तमिलनाडु के अध्यक्ष रमेश बाबू के नेतृत्व में हिन्दू महासभाइयों का एक शिष्ट मंडल तमिलनाडु स्थित दक्षिण भारत की अयोध्या के नाम से प्रसिद्ध रामासामी मंदिर से तीन नदियों के पवित्र जल का कलश लेकर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचा । हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, हिन्दू महिला सभा अध्यक्ष बबिता यादव, प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र एवं अयोध्या के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में तीन नदियों के पवित्र जल का कलश श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सौंपा ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के अनुसार हिन्दू महासभा तमिलनाडु के अध्यक्ष रमेश बाबू , प्रदेश महामंत्री स्नेथिल मुरुगन और मंदिर संरक्षण प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष मुथु साई स्वामी के नेतृत्व में कार्यकर्ता 27 जुलाई को मंदिर शहर कुदंथा के कुंड पर 12 वर्षों में एक बार संपन्न होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए और वहां से पोत्रामरई , महामहम और कावेरी नदियों के पवित्र जल के तीन कलश लेकर दक्षिण भारत की अयोध्या के रूप में प्रतिष्ठित रामसामी मंदिर पहुंचे । मंदिर में पूजा अर्चना और वैदिक हवन के माध्यम से राम राज्य की स्थापना और हिन्दू राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया गया ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं के शिष्ट मंडल ने 28 जुलाई को चेन्नई से रेल मार्ग से अयोध्या के लिए प्रस्थान किया । 30 जुलाई को शिष्ट मंडल में शामिल रमेश बाबू , स्नेथील मुरुगन , ए रविराज , चतुर्गिरी मुलगई , आत्मराम तिवारी और एस आनंद अयोध्या पहुंचे और श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम लला के दर्शन किए ।
बी एन तिवारी ने बताया कि श्रीराम लला के दर्शन साथ ही मंदिर के पुजारियों को तीन नदियों के पवित्र जल के तीनों कलश सौंपे । तीनों कलश को रामलला के समक्ष रखा गया है । इस पवित्र जल को भगवान की पूजन विधि में शामिल किया जाएगा । रमेश बाबू और ए रविराज ने जनवरी मे रामलला को 108 किलो चांदी की छतरी समर्पित करने की घोषणा की ।
हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने अयोध्या के संवाददाताओं से कहा कि जनवरी 2024 में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के यशस्वी शासन मे पांच शताब्दी से भी अधिक समय के संघर्ष और लाखों श्रीराम भक्तों के बलिदान के बाद हमारी पीढ़ी को यह ऐतिहासिक दिन देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा ।अधिवक्ता मिश्र ने कहा कि शासन भले ही भाजपा का हो , किंतु इस उपलब्धि में हिन्दू महासभा का सबसे बड़ा योगदान है । अखिल भारत हिन्दू महासभा फैजाबाद जिला अध्यक्ष महंत गोपाल सिंह विशारद ने सन 1949 के जिला अयोध्या न्यायालय मे न्यायिक वाद दायर किया , जो 70 वर्षों की लंबी न्यायिक यात्रा करते हुए सर्वोच्च न्यायालय मे हिंदू पक्ष में निर्णित हुआ । उन्होंने कहा कि राम लला के अपने दिव्य भवन मे विराजमान होने के बाद भारत में समान नागरिक संहिता लागू होगी , भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित होगा और रामराज्य का संकल्प साकार होगा ।