दिल्ली ,अनमोल कुमार ।
विनीता यादव बीएसपीएस दिल्ली इकाई की अध्यक्ष निर्वाचित
नई दिल्ली। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की दिल्ली इकाई की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के प्रांगण में संपन हुयी।बैठक में दिल्ली में कार्यरत्त श्रमजीवी पत्रकारों ने संगठन के समक्ष अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर दिल्ली की जानीमानी टी वी पत्रकार सुश्री विनीता यादव को बी एस पी एस- दिल्ली इकाई का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
विमर्श के क्रम में इंडिया टुडे के वरिष्ठ पत्रकार सुजीत ठाकुर ने सेवानिवृत्त होने वाले पत्रकारों के लिए रोज़गार सृजन की बात रखी। पत्रकार अरविंद सिंह ने दिल्ली के पत्रकारों को कोरोनाकाल में रेलवे द्वारा दिए जारहे छूट को समाप्त करने पर अपनी चिंता व्यक्त की।पत्रकार जितेंद्र पांडेय ने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के कार्यकाल में एम्स में पत्रकारों के लिए अलग से व्यवस्था की गयी थी जिसे अब समाप्त कर दिया गया है। पत्रकार भानू प्रताप सिंह ने पत्रकार कल्याण योजनाओं का लाभ दिल्ली के पत्रकारों को भी मिले इसके लिए संगठन को पहल करने की बात कही। पत्रकार आशुतोष मणि तिवारी ने आपसी मतभेद को दूर कर दिल्ली के पत्रकारों को संगठित होने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों के पत्रकार दिल्ली की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं।
आज की बैठक में शामिल पत्रकारों में पवन कृपा शंकर भार्गव, भानु प्रताप सिंह, सैफुल्लाह सिद्दीकी, धनंजय सिंह, अरविंद सिंह, मुकेश कौशक, सुजीत ठाकुर, श्रीकांत भाटिया, महेंद्र शर्मा, शबाना सिद्दीकी, आशुतोष मणि तिवारी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे। विनीता यादव को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एस एन श्याम बिहार प्रेस मेंस यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनमोल कुमार प्रदेश महासचिव सुधांशु कुमार सतीश और प्रदेश सचिव प्रभात कुमार ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और राष्ट्रीय नेतृत्व को इसके लिए शुभकामनाएं दी l उन्होंने कहा कि इनके दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी ।