नई दिल्ली/दिल्ली सरकार ने चार नवंबर से 15 नवंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों की सम-विषम योजना लागू करने के लिये शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बदतर होने का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र, पंजाब तथा हरियाणा सरकारों को पराली जलाने को रोकने के लिये एक समय सीमा देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के विभिन्न विभाग अलग-अलग समय पर सुबह साढ़े नौ और साढ़े 10 बजे खुलेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत एक दिन ऐसे वाहन चलेंगे, जिनकी नम्बर प्लेट पर नम्बरों की आखिरी संख्या सम होगी। जबकि अगले दिन वे वाहन चलेंगे, जिनकी नम्बर प्लेट पर नम्बरों की आखिरी संख्या विषम होगी। यह क्रम आगे भी जारी रहता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सम-विषम योजना लागू रहने की अवधि के दौरान एप आधारित कैब (टैक्सियां) अपना किराया नहीं बढ़ाएंगी।

उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले एक हफ्ते में शहर में 50 लाख प्रदूषण रोधी ‘मास्क’ बांटेगी।

केजरीवाल ने कहा कि वायु प्रदूषण की बदतर स्थिति के लिये विपक्षी दलों द्वारा दिल्ली के लोगों को जिम्मेदार ठहराना गलत है।

You missed