नई दिल्ली,( दिनेश शर्मा “अधिकारी”)।दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी शनिवार दोपहर को अचानक आग का गोला बन गई। जिसके बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है।आग पर काबू पा लिया गया है। बतादें कि गनीमत यह रही कि शताब्दी के एक ही कोच में आग लगी, नहीं तो अगर यह आग शताब्दी के अन्य कोचों को फ़ैल जाती है तो स्थिति बड़ी भयावह हो सकती थी, क्योंकि बुरी तरह से फैली आग पर काबू पाना इतना जल्दी आसान न होता। फिलहाल, शताब्दी में लगी आग के मामले में काफी समझदारी दिखाई गई और कतई भी लापरवाही नहीं बरती गई। इसी का परिणाम रहा कि यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा ।

– आग का शिकार हुई ट्रेन की C-4 बोगी …..

सूत्रों के अनुसार शताब्दी की C-4 बोगी में एकदम से आग लग गई और देखते-देखते पूरे कोच को अपने शिकंजे में ले लिया । जब ट्रेन कांसरो के नजदीक थी तब यह आग लगी। वहीँ आग लगने के बाद तुरंत कोच ट्रेन के अन्य कोचों से अलग कर दिया और उससे यात्रियों को जैसे-तैसे निकाल लिया गया।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के C4 डिब्बे में आग लग गई। जिसके बाद कोच को ट्रेन से अलग कर लगी आग पर काबू पा लिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, किसी को चोट नहीं आई कांसरो के नजदीक यह हादसा हुआ।