दिव्यांग सेवा आपके द्वार"मिशन के तहत दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र का वितरण - OmExpress

हनुमानगढ़। (मदनलाल पण्डितांवाली),जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर नवनीत शर्मा के मार्गदर्शन में नवगठित दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति द्वारा दिव्यांगों को दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण द्वारा नरसेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए”दिव्यांग सेवा आपके द्वार”मिशन के तहत गुरुवार को पीलीबंगा एवं अन्य उपखंड क्षेत्र में दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र से वंचित दिव्यांगों को राजकीय जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाऊन ले जाकर मेडिकल टीम ऑर्थो विशेषज्ञ डॉक्टर विकास चौधरी,मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भालसिंह गोदारा व डॉक्टर रिपूदमन सिंह धारीवाल, ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर दलीप कुमार यादव, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर के.एल.किलानिया,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वेदपाल बिजारणियां,न्यूरोलॉजी डॉक्टर राजेश कुमार यादव,फिजियो थैरेपिस्ट डॉक्टर संदीप कुमार सिहाग व डॉक्टर आदित्य जैन टीम की मौजूदगी में पीलीबंगा उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत जाखडा़वाली के 03,कालीबंगा के 01,मंडी पीलीबंगा के 01,रतन पुराढा़णी(अमरपुरा राठान) के 01,अयालकी के 01 व टिब्बी उपखंड में टिब्बी के 01,मिर्जावा ली मैर के 01 एवं रावतसर उपखंड में रावतसर के 01,केसर देसर के 01 तथा भादरा उपखंड में डूंगरसिंहपुरा के 01 सहित कुल 12 दिव्यांगों के दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र जारी करवाए गए।वहीं हरबंस लाल सहारण द्वारा बुधवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ के सहयोग से ग्राम पंचायत पंडितावली में दिव्यांगजन व वृद्धजन एवं वरिष्ठ नागरिक सहित विभिन्न श्रेणी के 07 रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड का वितरण कर ज्यादा से ज्यादा राजस्थान रोड़वेज की बस में सफर कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। मानवता की भलाई के कार्य को देखते हुए पीलीबंगा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णलाल सिहाग के मार्गदर्शन में दिव्यांगों की सहायतार्थ नया वाहन खरीदने हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अयालकी के वाईस प्रिंसिपल एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य भूपेश जी रिणवां व स्टाफ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडी पीलीबंगा में आयोजित विद्यालय आधारित आंकलन शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विद्यालयों के स्टाफ, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अयालकी के प्रधाना ध्यापक पवन जी जोशी व स्टाफ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 05 एसटीबी की अध्यापिका प्रवीण कौर द्वारा अपनी नेक कमाई में से आर्थिक सहयोग किया गया।पीलीबंगा उपखंड अधिकारी सुश्री संजना जोशी व रावतसर उपखंड अधिकारी रवि कुमार ने समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण द्वारा शहरी क्षेत्र के साथ गांव-गांव जाकर दिव्यांगों की सहायतार्थ निस्वार्थ भाव से किया जा रहे पुनित कार्यों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।इस पुनीत कार्य में सीएचसी पीलीबंगा वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर यूनुस अली पंवार,राजकीय जिला चिकित्सालय रोगी मित्र नरेंद्रसिंह राठौड़,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अयालकी वाईस प्रिंसिपल भूपेश रिणवां व शारीरिक शिक्षक अजय कुमार जाखड़,राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अयालकी प्रधानाध्यापक पवन जोशी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 05 एसटीबी अध्यापिका प्रवीण कौर,दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति सचिव एवं मनरेगा मेट यूनियन प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश पूनिया,जिला चिकित्सालय वाहन पार्किंग संचालक मनफुल रिवाड़, समिति सदस्य एवं समाजसेवी राकेश बगड़िया,समिति सदस्य पंडितावाली राजेंद्र जलंधरा, समिति सदस्य एवं विनोद सेवादार(06,आरपी डबली कलां),खरलियां समिति सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्रपाल,तालुका विधिक सेवा समिति टिब्बी के पीएलवी जगदीश डूडी व अनिल मीणा का सराहनीय योगदान रहा।