बीकानेर , (ओम एक्सप्रेस) ।बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मुख्य संरक्षक शिवरतन अग्रवाल फन्ना बाबू की प्रेरणा से मंगलवार को दूसरी बार रैपिड एंटीजन टेस्ट शिविर लगाया गया।
मंडल प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी ने बताया कि मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल बीकानेर सर्राफा समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से तेलीवाड़ा चौक में रैपिड इंजन किट से 75 लोगों के टेस्ट करवाये,आसुदानी ने बताया सर्राफा समिति के अध्यक्ष सुनील सोनी के आह्वान पर स्थानीय दुकानदारों तथा सर्राफा समिति के समस्त पदाधिकारियों ने स्वैच्छिक टेस्ट करवा कर समाज में जागरूकता का परिचय दिया है।

सर्राफा समिति के अध्यक्ष सुनील सोनी ने रैपिड एंटीजन टेस्ट शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सर्राफा समिति के पदाधिकारियों ने टेस्ट के पश्चात दुकान खोली है उन्होंने बताया की समाज की भलाई में लगाए गए।
कोरोना एंटीजन टेस्ट शिविर सभी जगह लगाये जाने चाहिए तथा सभी से आवश्यकतानुसार एंटीजन टेस्ट करवाने का आग्रह किया ।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमर सा ने मंडल अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी,सचिन भाटिया,महेंद्र मोदी का शिविर में पधारने पर आभार प्रकट किया एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम से पधारे
प्रवीण ठाकुर, नीलम आंवला, शिवम सांखला की टीम को धन्यवाद दिया।