_अनेक लोगों को दी नई जानकारी।पवन कुमार पंवार ।

श्रीडूंगरगढ़ / बीकानेर ,( तोलाराम मारू) ।श्री डूंगरगढ़ कस्बे के राज ऑटो मोबाइल्स, हीरो शोरूम के ओथ डीलर पवन कुमार पंवार ने जानकारी देते हुए बताया। शुक्रवार सुबह सवा ग्यारह बजे सेसोमू स्कूल के सामने राज ऑटो मोबाइल्स के हीरो शोरूम में पेशन एक्स टेक न्यू वर्जन का लॉन्च हुआ टीएसएम शुभम गुप्ता ने बताया देश भर में हीरो के इस न्यू वर्जन से ग्राहकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है इसी कड़ी में बीकानेर जिले के पहले हीरो शोरूम श्री डूंगरगढ़ के लॉन्चिंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान योगाचार्य ओपी कालवा द्वारा केक काट कर पेशन एक्स टेक न्यू वर्जन का उत्साह वर्धक शुभारंभ किया गया। चीफ गेस्ट ओपी कालवा ने कार्यक्रम के दौरान कस्बे के गणमान्य हीरो परिवार के सदस्यों को न्यू वर्जन के बारे में जानकारी देते हुए बताया जिस प्रकार व्यक्ति अपने शरीर की देखभाल करता है उसी प्रकार कस्टमर अपने वाहन की देखभाल करें समय समय पर गाड़ी की सर्विस तथा अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें ताकि देश में हो रही दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सके। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि यस बैंक ब्रांच मैनेजर नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, एयू बैंक से दामोदर बोहरा, गोपीकिशन पांडिया तथा कार्यक्रम में कस्बे के गणमान्य नागरिक वैध प्रकाश आसोपा, नंदकिशोर शर्मा, सतीश बिश्नोई व हीरो शोरूम के कर्मचारी जनरल मैनेजर रूद्र प्रताप सिंह राजपुरोहित, मनीषा पारीक, श्रीराम सैन, राकेश दर्जी, हनुमान प्रजापत, राकेश प्रजापत, हिम्मत, राकेश टाक, हीरालाल जाट, बाबूलाल, गोपाल इत्यादि भी शामिल हुए। मुख्य अतिथि योगाचार्य ओपी कालवा का हार्दिक अभिनंदन करते हुए डीलर पंवार व टीएसएम गुप्ता द्वारा कालवा को गिफ्ट में हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया गया।