

जयपुर। ( ओम एक्सप्रेस)लॉक डाउन के दौरान सड़क किनारें रहने वालें जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट बांटकर लॉक डाउन में सामाजिक सरोकार का परिचय दिया मिसेज राजस्थान व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर डॉ. सोनू छाबड़ा (सुनीता छाबड़ा) जो हर दिन लगातार भोजन के पैकेट्स व मास्क वितरित कर जरूरतमंदों की सेवा कर क्षेत्र में मानवता की मिशाल कायम की है।


राहुल मेघवंशी ने बताया की देश लॉक डाउन में कोई भूखा नहीं रहें, इसें ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों को नियमित रूप से भोजन के पैकेट्स, राशन सामग्री और अपने हाथों से कपड़े के मास्क बनाकर वितरण सोशल डिस्टेंसिंग पालना करते हुए एक सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में ममता सैनी का योगदान सराहनीय है, ताकि कोई भी भूखा नहीं सोए और जरूरतमंद खाने से वंचित नहीं रहें।
