बीकानेर । जिले में कोरोना अब विकराल रूप लेने लगा है। रोजाना संक्रमितों मिलना गुरूवार को भी जारी है। गुरूवार को आई रिपोर्ट में 103 पाॅजिटिव केस सामने आए है। आज एक और कोरोना पॉजीटिव महिला की मौत हो गई। डॉ. गौरी से मिली जानकारी के अनुसार नत्थूसर बास निवासी सरला देवी पत्नी लक्ष्मणचंद उम्र 68 की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद कोविड-19 सैम्पल लिया गया जिसकी अभी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
एक मृत्यु अनूपगढ़ के 68 वर्षीय बीरबलदास की है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी तब बीकानेर भर्ती हुआ था । इसको 26 अगस्त को भर्ती करवाया गया था आज सांय करीब 7 बजे मृत्यु हो गयी। अभी दुबारा जांच होगी। अभी तक बीकानेर में कुल 81 जनों की कोरोना के कारण मौत हो गई है।
बीकानेर में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 4515 हो चुका है. बुधवार को4412 कोरोना पॉजिटिव थे तथा 926 लोग एक्टिव थे। अब तक कुल 3407 जनों को छुट्टी दे दी गई है। बीकानेर में अब तक कुल 117669 सैम्पलों की जांच हो चुकी है। आज की सूचि में 40वर्ष तक के 69 व्यक्ति तथा उससे ऊपर 82 वर्ष तक के 34 व्यक्ति पॉजिटिव आये हैं। इनमे 29महिलाएं व 74 पुरुष हैं।
आज आए 103 मरीज बीकानेर के दम्माणी चौक, किराडू गली, रत्तानी व्यासो का चौक, नाथानियों की सराय, लाली बाई बगेची, एम एम स्कूल के पास, पुष्करना स्कूल के पास, लाला बिस्सा की गली, जस्सूसर गेट के बाहर, सुभासपुरा पूरा, विवेक नगर, गंगाशहर, चोपड़ा बाड़ी, RAC बीछवाल, MDV कॉलोनी, बिन्नानी चौक, kk कॉलोनी, शास्त्री नगर, सदुलगंज, मयूर विहार, तिलक नगर, रानीसर बास, अम्बेडर सिर्किल, पवनपुरी, नत्थूसर गेट, फड बाजार , रथखाना, खारा, लक्ष्मी विहार, पुराना रोशनी घर, मुक्ता प्रसाद, बंगला नगर, रामपुरा, जनता पियाऊ, अन्तोदय नगर, पाबू बारी, विश्वकर्मा फैक्ट्री, हमलो की बारी, पारीक चौक, सिंघिया चौक, उस्ता बारी, सीतला गेट, LNT रोड नाइयो की गली, आचार्य घाटी, गोगागेट, जोशीवाडा, कुम्हारों का महौल्ला, जेल वेल सुगनी देवी हॉस्पिटल, वार्ड 14 नोखा, इंडस्ट्री एरिया, निखिल नगर, के पास के क्षेत्रों से सामने आए है।
– यह है नए दिशा-निर्देश
-पॉजिटिव के परिजनों को अंतिम संस्कार करने की छूट दी
बीकानेर। अब आमजन के मन की पीड़ा को समझते हुए सरकार ने सख्त शर्तों के साथ पॉजिटिव के परिजनों को अंतिम संस्कार करने की छूट दी है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोविड पॉजिटिव मृतक की अंतिम संस्कार के संबंध में आदेश जारी कर नए-दिशा-निर्देश दिए हैं। इन दिशा निर्देशों में सरकार की कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सख्ती के साथ छूट दी है। इसकी सख्ती से पालना करने की हिदायत स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को दी है। इसके साथ ही अब परिजन अपने परिजनों का अंतिम संस्कार खुद कर सकेंगे। शव को शमशान ले जाने के लिए उन्हें घंटों वाहन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वह खुद अपने स्तर पर वाहन की व्यवस्था कर सकेंगे। कोरोना ने पूजा-पाठ व रीति-रिवाज सबके तौर-तरीकों में बदलाव ला दिया। सबसे बड़ा बदलाव कोविड पॉजिटिव की मौत में देखने को मिला। मृतक के रिश्तेदार को सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बॉडी कागजों में हैंडओवर करने के बाद अंतिम क्रिया संबंधी सभी काम सरकारी स्तर पर होते थे। परिजन केवल दूर से हाथ जोड़ नम आंखों से विदाई दे सकते थे। इससे पहले यूपीएचसी व पीएचसी के इंचार्ज की जिम्मेदारी तय थी। इन स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों की देखरेख में शव को सीधे शमशान घाट ले जाया जाता।