बीकानेर । बीकानेर में वाहन चोरी की वारदातें बढ़ी है।कमोबेश वाहन चोरी व नकबजनी के दो अलग-अलग मामले थानों में दर्ज हुए है। *शहर के रतनसागर कुआं क्षेत्र निवासी मूलचन्द मोदी ने बताया कि 23 जनवरी की रात को बी सेठिया गली में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो नकाबपोश ने उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।* इसी प्रकार से कमला कॉलोनी निवासी कपिल राजपाल ने बताया कि उसने अपनी स्कूटी केईएम रोड पर खड़ी कर दुकान में खरीदारी के लिए गया। पन्द्रह मिनट बाद वापस आया तो उसकी स्कूटी गायब थी। जिसको अज्ञात चुरा ले गया। इसी प्रकार से रानीबाजार निवासी विक्रांत खरखोदिया ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसने 4 फरवरी को भीमसेन सर्किल पर अपना वाहन खड़ा किया था। कुछ देर बाद संभाला तो वहां से वाहन गायब मिला। बता दें कि इस पोइंट पर हर वक्त यातायात पुलिसकर्मी भी तैनात रहा है। ऐसे में पुलिस की नाक के नीचे से वाहन चोरी होना सवालिया निशा खड़े कर रहा है।