बीकानेर। नगर निगम कमिश्नर ने कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के सेंटर पर पहुंचकर कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा जानकारी ली कि संस्था द्वारा कितने पैकेट भोजन के रोजाना बनाए जा रहे व किस क्षेत्र में वितरण किए जा रहे हैं।

संस्था की प्रदेश प्रभारी उमा सुथार ने अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा रोजाना 3000 से 3500 तक भोजन के पैकेट बनाकर वितरण किए जा रहे हैं एवं सारे पैकेट प्रशासन के निर्देशानुसार व जरूरतमंदों तक पहुंचे इसका संस्था पूरी तरह से ध्यान रखिए उसके साथ संस्था कि प्रदेश प्रभारी ने अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया इस सेंटर में प्रवेश करने से पहले संस्था के समस्त कार्यकर्ताओं को हाथ धोने के साथ सैनिटाइजर करने की भी संपूर्ण व्यवस्था की गई है तथा सेंटर को रोजाना साफ करके पूरी तरीके से सैनिटाइजर किया जाता है तथा संस्था द्वारा अभी तक 5000 के करीब मास्क बनाकर भी वितरण किए गए हैं निगम कमिश्नर व आर ए एस अर्चना व्यास ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य की सहाराना करते हुए करते हुए कहा इस तरह की व्यवस्था हर भोजन बनाने वाली संस्था को करनी चाहिए ।