संघ के अध्यक्ष श्याम तंवर ने बताया कि स्नेह मिलन कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर के जाने माने पर्यावरण प्रेमी एवं उद्योगपति नेरश चुगए विशेष अतिथि डाॅण् सतीश कच्छावा थे।
इस अवसर पर जोधपुर वार्ड नम्बर 38 के पार्षद राजेशसिंह कच्छावा का सम्मान किया गया। कलकता प्रवासी उधोगपति मोहन छंगाणी ने पार्षद कच्छावा का शाॅल व पीबीएम अधीक्षक डाॅ. सतीश कच्छावा ने साफा पहनाकरए उद्योगपति हेमन्त डागा ने माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।स्नेह मिलन समारोह में शहर के सीए पारस डागाए राजू गोलछा, मक्खन अचार्य सुरेश भार्गव , नरेन्द्र शर्मा’, डाॅ.नमित सक्सेना डॉ .मोहन सारन डॉ.नरेश भाटियाए राजेन्द्र भार्गव वैष्णवधाम के ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश खिवानी महफूज कोहरी आदि ने सिरकत की। इससे पहले देश व प्रदेश की जनता के अमन चैन के लिए सुन्दर काण्ड का आयोजन भी किया गया। स्नेह मिलन के पश्चात पौष बड़ा व प्रसाद का वितरण कच्ची बस्ती के छोटे बच्चों को किया गया।