बीकानेर। नगर आर्य समाज, महर्षिदयानंद मार्ग की गंगाशहर रोड, बीकानेर द्वारा नवसंवत्सर 2078 और आर्य समाज के 147 स्थापना दिवस पर बैनर्स का लोकार्पण प्रधान महेश आर्य द्वारा कार्यकारणी के पदाधीकारियो मंत्री भगवती प्रसाद, कोषाध्यक्ष रूपादेवी सहित सदस्यों की उपस्थिति में किया गया । चैत्रसुदी प्रतिपदा मंगलवार को नवसंवत्सर और आर्यसमाज दिवस समारोहपूवर्क मनाया जावेगा । बैनर्स और ओम् पताकाएं शहर के प्रमुख चौराहों पर सदस्यो के घरों पर लगाई जाएगी ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलवार क़ौ प्रात वेदमंत्रों से यज्ञ द्वारा किया जावेगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम में कोरोना नियमो की पूर्ण पालना की जावेगी । इसी वजह से इस बार हमारे समस्त विद्वान वेबिनार के माध्यम से हमसे जुड़ेंगे जिसमे मुम्बई से वैदिक मिशनके निदेशक डॉ सोमदेव जी, देहरादून से सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक श्री सत्यपाल जी सरल,आर्य वैदिक कन्या गुरुकुल फतुही(श्रीगंगानगर)के आचार्य स्वामी सुखानंद जी,आर्य कन्या गुरुकुल शिवगंज की आचार्या सूर्यादेवी चतुर्वेदा और दिल्ली से प्रख्यात वैदिक विद्वान श्री नरेंद्र जी वेदालंकार डिजिटल माध्यम से अपना प्रवचन देंगे !कार्यक्रम का सीधा प्रशारण विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ साथ वेबसाइट पर भी किया जायेगा !

You missed