

बीकानेर।बीकानेर देहात अध्यक्ष श्री जालमसिंह भाटी एवं लूणकरणसर विधायक श्री सुमित गोदारा की अनुशंसा से नापासर मण्डल का विस्तार किया गया है। अध्यक्ष जसवंत दैया ने बतया नापासर मण्डल में सागर से सूरतसिंहपूरा तक के गांव शामिल किए गये है इससे पहले इस मण्डल में नापासर एक ही था। -नई कार्यकारिणी की घोषणा निम्न प्रकार है मण्डल महामन्त्री गौरी शंकर नाई,गणेश नैण, डूंगर दान बिठू मंडल उपाध्यक्ष मुरलीधर तिवारी, गौरीशंकर स्वामी,रामपाल कस्वां, रूपसिंह भाटी, श्यामसुंदर नायक,बेगाराम जाखड़, शंकरलाल मुंड,रामरतन कड़ेला मण्डल मन्त्री बजरंग झंवर, बजरंग सिंह,मांगीलाल सारण, मघाराम सहु,महेश पांडिया, मांगीलाल मांगर, शिवप्रताप तावनिया,बजरंग नायक कोषाध्यक्ष राजवीर बिठू आई टी सैल प्रभारी सोहन गोदारा कार्यालय प्रभारी गजानंद सुथार कार्यालय सहप्रभारी कैलाश पुष्करणा मिडिया प्रभारी मनोज स्वामी पदाधिकारी होंगे ।