बीकानेर |नापासर के समाजसेवी दमजी झंवर ने बताया कि नापासर के भामाशाहों द्वारा नापासर के रोगियों के हितार्थ निशुल्क परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए होम्योपैथिक औषधालय का शुभारम्भ बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के कर कमलों से हुआ |

इस औषधालय में नाड़ी वैध डॉ. पवन पंचारिया द्वारा हर सोमवार 11 बजे से 2 बजे तक निशुल्क देंगे | भामाशाहों के सहयोग से दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी | इस अवसर पर अनंतवीर जैन, शिवरतन पुरोहित, किशनलाल मोहता, पूनम झंवर, ज्योति रंगा, अंकित झंवर, सावन पारीक सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित हुए |

You missed